कानपुर: जिले में सीएमओ डॉ. अनिल कुमार मिश्रा ने सात नर्सिंगहोम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान किसी भी नर्सिंग होम में डॉक्टर और प्रशिक्षित पैरामेडिकल स्टाफ मौके पर नहीं मिले. इतना ही नहीं बुखार के रोगियों की न तो डेंगू और न ही कोरोना की जांच कराई गई थी. वहीं जिन रोगियों को डेंगू पीड़ित बताया गया उनकी सूचना सीएमओ कार्यालय में नहीं दी गई इस पर तीन नर्सिंगहोम को सील करने के आदेश दिए गए. साथ ही चार नर्सिंग होम को पंजीकरण निरस्त करने की नोटिस दी गई.
कानपुर सीएमओ डॉ अनिल कुमार मिश्रा ने नौबस्ता बाईपास पर चल रहे सात नर्सिंग होम पर रात तक छापेमारी की. अंश हॉस्पिटल, निदान मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, आकाश हॉस्पिटल, एक्सपर्ट हॉस्पिटल, पैरामाउंट हॉस्पिटल ,जागृति हॉस्पिटल और जेके हॉस्पिटल की जांच की गई. इस दौरान किसी भी नर्सिंग होम में फ्लू कॉर्नर, होल्डिंग एरिया नहीं था. नर्सिंगहोमो में एक गंभीर सर्जरी का केस भी भर्ती रहा, जिसकी देखरेख के लिए कोई भी डॉक्टर मौके पर मौजूद नहीं मिला. इसके अलावा कई नर्सिंग होम में चादरे भी गंदी मिली और कई अस्पतालों के रजिस्ट्रेशन की वैध अवधि भी समाप्त हो चुकी थी. इस पर अंश हॉस्पिटल, निदान हॉस्पिटल और आकाश हॉस्पिटल को सील करने के आदेश दिए गए. बाकी चार नर्सिंगहोमो का पंजीकरण रद्द करने के लिए सीएमओ ने आदेश दिए हैं.
कानपुर: सीएमओ ने हॉस्पिटल का किया निरीक्षण, तीन अस्पताल सील - कानपुर समाचार
जिले में सीएमओ डॉ. अनिल कुमार मिश्रा ने सात नर्सिंगहोम का निरीक्षण किया. इस दौरान लापरवाही पाए जाने पर नर्सिंगहोम के खिलाफ कार्रवाई भी की गई.
![कानपुर: सीएमओ ने हॉस्पिटल का किया निरीक्षण, तीन अस्पताल सील Kanpur cmo raids in nursing homes](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9493076-748-9493076-1604953863037.jpg?imwidth=3840)
कानपुर: जिले में सीएमओ डॉ. अनिल कुमार मिश्रा ने सात नर्सिंगहोम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान किसी भी नर्सिंग होम में डॉक्टर और प्रशिक्षित पैरामेडिकल स्टाफ मौके पर नहीं मिले. इतना ही नहीं बुखार के रोगियों की न तो डेंगू और न ही कोरोना की जांच कराई गई थी. वहीं जिन रोगियों को डेंगू पीड़ित बताया गया उनकी सूचना सीएमओ कार्यालय में नहीं दी गई इस पर तीन नर्सिंगहोम को सील करने के आदेश दिए गए. साथ ही चार नर्सिंग होम को पंजीकरण निरस्त करने की नोटिस दी गई.
कानपुर सीएमओ डॉ अनिल कुमार मिश्रा ने नौबस्ता बाईपास पर चल रहे सात नर्सिंग होम पर रात तक छापेमारी की. अंश हॉस्पिटल, निदान मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, आकाश हॉस्पिटल, एक्सपर्ट हॉस्पिटल, पैरामाउंट हॉस्पिटल ,जागृति हॉस्पिटल और जेके हॉस्पिटल की जांच की गई. इस दौरान किसी भी नर्सिंग होम में फ्लू कॉर्नर, होल्डिंग एरिया नहीं था. नर्सिंगहोमो में एक गंभीर सर्जरी का केस भी भर्ती रहा, जिसकी देखरेख के लिए कोई भी डॉक्टर मौके पर मौजूद नहीं मिला. इसके अलावा कई नर्सिंग होम में चादरे भी गंदी मिली और कई अस्पतालों के रजिस्ट्रेशन की वैध अवधि भी समाप्त हो चुकी थी. इस पर अंश हॉस्पिटल, निदान हॉस्पिटल और आकाश हॉस्पिटल को सील करने के आदेश दिए गए. बाकी चार नर्सिंगहोमो का पंजीकरण रद्द करने के लिए सीएमओ ने आदेश दिए हैं.