ETV Bharat / state

कानपुर: सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड का हाल-बेहाल, पिच को प्रेस से सुखाते नजर आये ग्राउंड मैन - upca hindi news

यूपीसीए के यूपी और दिल्ली के बीच कूच बिहार ट्रॉफी मैच से पहले एक हैरान करने वाला वाकया देखने को मिला. यहांं कानपुर के कमला क्लब क्रिकेट ग्राउंड पर शनिवार को मैच से पहले सुबह से ही ग्राउंड्मैन कपड़े प्रेस करने वाले कोयले के आयरन से गीली पिच पर रखकर सुखाते दिखे.

etv bharat
कमला क्लब की पिच को प्रेस से सुखाते नजर आये ग्राउंड मैन.
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 4:12 PM IST

कानपुर: क्रिकेट में बीसीसीआई को पूरे विश्व में सबसे अमीर बोर्ड का तमगा मिला है. ऐसे में इसके पास संसाधनों की भी कोई कमी नहीं है, लेकिन बीसीसीआई के कूचबिहार ट्रॉफी मुकाबले में हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आईं हैं, जहां ग्राउंड्मैन कपड़े प्रेस करने वाले कोयले के आयरन से गीली पिच सुखाते दिखे. ये हाल उस कमला क्लब मैदान का है, जिसे पूरी तरह फिट बताकर ग्रीनपार्क से मैच शिफ्ट किया गया था.

कमला क्लब की पिच को प्रेस से सुखाते नजर आये ग्राउंड मैन.
गीली पिच को लोहे के प्रेस से सुखायाकानपुर के कमला क्लब क्रिकेट ग्राउंड पर यूपी और दिल्ली के बीच कूच बिहार ट्रॉफी का मैच चल रहा है, लेकिन शनिवार को मैच से पहले सुबह से ही ग्राउंड्समैन मुख्य विकेट को आयरन से सुखाते रहे. वहीं अन्य कर्मी कीचड़ को बालू से ढंकते नजर आए. बीसीसीआई से हर साल 25 से 30 करोड़ रुपये संसाधनों के लिए मिलता है. बावजूद इसके यूपीसीए के इस ग्राउंड में बारिश के कारण गीले मैदान को सुखाने के लिए कानपुर के इतिहास में पहली बार आयरन प्रेस से पिच सुखाने का प्रयास किया गया.

ऐसे प्रयोग क्रिकेट के शुरुआती दिनों में होता था, जब बुहत संसाधन नहीं हुआ करते थे. आज बीसीसीआई ने यूपीसीए को एक सुपर सॉपर, ड्रायर, एयर ब्लोअर, कट ग्रास, सवा डस्ट जैसे आधुनिक संसाधन मैदान और विकेट सुखाने के लिए दे रखे हैं. बावजूद इसके ये नजारा हैरान करने वाला रहा.

कानपुर: क्रिकेट में बीसीसीआई को पूरे विश्व में सबसे अमीर बोर्ड का तमगा मिला है. ऐसे में इसके पास संसाधनों की भी कोई कमी नहीं है, लेकिन बीसीसीआई के कूचबिहार ट्रॉफी मुकाबले में हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आईं हैं, जहां ग्राउंड्मैन कपड़े प्रेस करने वाले कोयले के आयरन से गीली पिच सुखाते दिखे. ये हाल उस कमला क्लब मैदान का है, जिसे पूरी तरह फिट बताकर ग्रीनपार्क से मैच शिफ्ट किया गया था.

कमला क्लब की पिच को प्रेस से सुखाते नजर आये ग्राउंड मैन.
गीली पिच को लोहे के प्रेस से सुखायाकानपुर के कमला क्लब क्रिकेट ग्राउंड पर यूपी और दिल्ली के बीच कूच बिहार ट्रॉफी का मैच चल रहा है, लेकिन शनिवार को मैच से पहले सुबह से ही ग्राउंड्समैन मुख्य विकेट को आयरन से सुखाते रहे. वहीं अन्य कर्मी कीचड़ को बालू से ढंकते नजर आए. बीसीसीआई से हर साल 25 से 30 करोड़ रुपये संसाधनों के लिए मिलता है. बावजूद इसके यूपीसीए के इस ग्राउंड में बारिश के कारण गीले मैदान को सुखाने के लिए कानपुर के इतिहास में पहली बार आयरन प्रेस से पिच सुखाने का प्रयास किया गया.

ऐसे प्रयोग क्रिकेट के शुरुआती दिनों में होता था, जब बुहत संसाधन नहीं हुआ करते थे. आज बीसीसीआई ने यूपीसीए को एक सुपर सॉपर, ड्रायर, एयर ब्लोअर, कट ग्रास, सवा डस्ट जैसे आधुनिक संसाधन मैदान और विकेट सुखाने के लिए दे रखे हैं. बावजूद इसके ये नजारा हैरान करने वाला रहा.

Intro:कानपुर :- सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड का हाल ,पिच को प्रेस से सुखाते आये नजर

क्रिकेट में बीसीसीआई को पूरे विश्व में सबसे अमीर बोर्ड का तमगा मिला है, ऐसे में इसके पास संसाधनों की भी कोई कमी नहीं है। लेकिन बीसीसीआई के कूचबिहार ट्रॉफी मुकाबले में हैरान करनेे वाली तस्वीरें सामने आईं हैं, जहां ग्राउंड्मैन कपड़े प्रेस करने वाले कोयले के आयरन से गीली पिच पर रखकर सुखाते दिखे। ये हाल उस कमला क्लब मैदान का है, जिसे पूरी तरह फिट बताकर ग्रीनपार्क से मैच शिफ्ट किया गया था।


Body:दरअसल कानपुर के कमला क्लब क्रिकेट ग्राउंड पर यूपी और दिल्ली के बीच कूच बिहार ट्राफी का मैच चल रहा है। लेकिन शनिवार को मैच से पहले सुबह से ही ग्राउंड्समैन मुख्य विकेट को आयरन से सुखाते रहे। वहीं अन्य कर्मी कीचड़ को बालू से ढंकते रहे। बीसीसीआई से हर साल 25 से 30 करोड़ संसाधनों के लिए मिलने के बावजूद यूपीसीए के इस ग्राउंड में बारिश के कारण गीले मैदान को सुखाने के लिए कानपुर के इतिहास में पहली बार आयरन प्रेस से पिच सुखाने का प्रयास किया गया। इसका प्रयोग क्रिकेट के शुरुआती दिनों में होता था जब बुहत संसाधन नहीं थे। आज बीसीसीआई ने यूपीसीए को एक सुपर सॉपर, ड्रायर, एयर ब्लोअर, कट ग्रास, सवा डस्ट जैसे आधुनिक संसाधन मैदान और विकेट सुखाने के लिए दे रखे हैं। बावजूद इसके ये नज़ारा हैरान करने वाला रहा





Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.