कानपुर: कोविड हॉस्पिटल हैलट में शनिवार को जमकर हंगामा हुआ. हॉस्पिटल में तीमारदार एक मरीज को भर्ती कराने पहुंचा था. जूनियर डॉक्टरों ने बेड खाली न होने की बात कहकर तीमारदार से निकल जाने को कहा. इस पर तीमारदार ने सीनियर डॉक्टरों से जूनियर डॉक्टरों की शिकायत कर दी. इसी बात से नाराज होकर जूनियर डॉक्टर आग-बबूला हो गए और उन्होंने वार्ड के बाहर ही तीमारदार की लात-घूसों से जमकर पिटाई कर दी. जूनियर डॉक्टरों की दबंगई देख लोगों में इस कदर दहशत फैल गई कि तीमारदार जान बचाने के लिए इधर-उधर दुबक गए.
हैलट अस्पताल में है डॉक्टरों की दबंगई
कानपुर के हैलट हॉस्पिटल में तीमारदारों की पिटाई की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी आए दिन जूनियर डॉक्टर किसी न किसी तीमारदार की पिटाई कर चुके हैं. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.