कानपुर: महानगर में जमातियों की बदसलूकी की तस्वीरें एक बार फिर सामने आई हैं. आइसोलेशन वार्ड में भर्ती जमातियों ने खाने की थाली में लात मारी और खाना फेंककर हंगामा करने लगे. इतना ही नहीं खाना देने गए वार्ड बॉय को भी मारने के लिए दौड़े. दरअसल जमाती खाने का मेन्यू बदलने की मांग कर रहे हैं.
जमातियों ने मेन्यू बदल-बदलकर खाना देने को लेकर आइसोलेशन वार्ड में मौजूद मेडिकल स्टाफ के साथ बदसलूकी की. हंगामे की पूरी घटना वार्ड में लगे कैमरे में कैद हो गई है. जमाती खाने का मेन्यू चेंज करने के लिए मेडिकल स्टाफ के ऊपर दबाव बना रहे थे, जब उन्होंने कहा कि यही खाने को है तो वहां हंगामा करने लगे और मारपीट पर आमादा हो गए, जिसके बाद वहां से किसी तरह भागकर मेडिकल स्टाफ ने अपनी जान बचाई. इस दौरान जमातियों ने खाने की थाली में लात मारते हुए जमकर हंगामा किया.
ये भी पढ़ें- लखनऊः केजीएमयू में 665 सैंपल की जांच, 5 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि
कोरोना मरीजों की सेवा में लगे डॉक्टर, नर्स व वार्ड ब्वॉय जमातियों के व्यवहार से काफी परेशान हैं. कानपुर मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में भर्ती जमाती वेज खाने की जगह नॉनवेज की डिमांड कर रहे हैं. मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल आरती लाल चंदानी जमातियों के इस व्यवहार से काफी दु:खी हैं. उनका कहना है कि जिस तरह से जमाती व्यवहार कर रहे हैं, उससे लगता है कि अब पुलिस का सहारा लेना ही पड़ेगा.