ETV Bharat / state

कानपुर: कमिश्नर ने टेनरियों के संबंध में दिए ये निर्देश, ऐसे करनी होंगी संचालित - यूपी की खबरें

कानपुर में कमिश्नर की अध्यक्षता में उद्योग बंधु की बैठक का आयोजन किया गया है. इसमें टेनरियों से अधिक शुल्क लेने का मुद्दा उठा. इसके देखते हुए कमिश्नर ने अधिकारियों से कहा कि टेनरी उद्योग से जुड़े लोगों के साथ 15 दिन के अंदर बैठक करें.

Kanpur news
औद्योगिक क्षेत्रों में स्थित पार्कों की बाउंड्री वॉल बनवाने के लिए कमिश्नर ने 10 दिन का अल्टीमेटम दिया है.
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 12:05 AM IST

कानपुर: उद्योग बंधु की बैठक में टेनरियों से अधिक शुल्क लेने का मुद्दा उठा. मंडली उद्योग बंधु की बैठक कमिश्नर की अध्यक्षता में संपन्न हुई. लेदर इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा जाजमऊ स्थित सीईटीपी के संचालन में टेनरी मालिकों से अधिक शुल्क वसूले जाने के प्रकरण पर चर्चा की गई. कमिश्नर ने निर्देश देते हुए अधिकारियों से कहा कि जिला अधिकारी की बैठक में टेनरी उद्योग से जुड़े लोगों के साथ 15 दिन के अंदर बैठक की जाए. इस बैठक में जो भी निर्णय होगा, उसका अनुपालन दोनों पक्षों द्वारा किया जाएगा. इसके साथ ही लेदर क्षेत्र की टेनरियों को रोस्टर के अंतर्गत संचालित किया जाए.

मेगा लेदर क्लस्टर की जल्द होगी स्थापना

उद्योग मंडल की बैठक में मेगा लेदर क्लस्टर की स्थापना के संबंध में कमिश्नर ने यह निर्णय लिया कि क्लस्टर की भूमि के लिए जिलाधिकारी 15 दिनों के अंदर प्रस्ताव बना कर प्रस्तुत करेंगे. इसके बाद जल्द ही भूमि आवंटन किया जाएगा.

औद्योगिक क्षेत्र में अधूरे कार्य जल्द हों पूरे

यूपीसीडा से संबंधित प्रकरण में औद्योगिक क्षेत्रों में स्थित पार्कों की बाउंड्री वॉल बनवाने के लिए कमिश्नर ने 10 दिन का अल्टीमेटम दिया है. सभी कार्यों को जल्द से जल्द सम्पन्न कराने के निर्देश दिए हैं.

गड्ढों से मुक्त होंगे पनकी और दादानगर

औद्योगिक क्षेत्र पनकी और दादा नगर को जोड़ने वाली सड़क के संबंध में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया एवं कानपुर फर्टिलाइजर्स के सामने की सड़क के संबंध में कमिश्नर राजशेखर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को हर हाल में 15 नवंबर तक गड्ढा मुक्त करने के सख्त निर्देश दिए. यह सड़क वर्तमान में गड्ढों में तब्दील हो गई है.

कानपुर: उद्योग बंधु की बैठक में टेनरियों से अधिक शुल्क लेने का मुद्दा उठा. मंडली उद्योग बंधु की बैठक कमिश्नर की अध्यक्षता में संपन्न हुई. लेदर इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा जाजमऊ स्थित सीईटीपी के संचालन में टेनरी मालिकों से अधिक शुल्क वसूले जाने के प्रकरण पर चर्चा की गई. कमिश्नर ने निर्देश देते हुए अधिकारियों से कहा कि जिला अधिकारी की बैठक में टेनरी उद्योग से जुड़े लोगों के साथ 15 दिन के अंदर बैठक की जाए. इस बैठक में जो भी निर्णय होगा, उसका अनुपालन दोनों पक्षों द्वारा किया जाएगा. इसके साथ ही लेदर क्षेत्र की टेनरियों को रोस्टर के अंतर्गत संचालित किया जाए.

मेगा लेदर क्लस्टर की जल्द होगी स्थापना

उद्योग मंडल की बैठक में मेगा लेदर क्लस्टर की स्थापना के संबंध में कमिश्नर ने यह निर्णय लिया कि क्लस्टर की भूमि के लिए जिलाधिकारी 15 दिनों के अंदर प्रस्ताव बना कर प्रस्तुत करेंगे. इसके बाद जल्द ही भूमि आवंटन किया जाएगा.

औद्योगिक क्षेत्र में अधूरे कार्य जल्द हों पूरे

यूपीसीडा से संबंधित प्रकरण में औद्योगिक क्षेत्रों में स्थित पार्कों की बाउंड्री वॉल बनवाने के लिए कमिश्नर ने 10 दिन का अल्टीमेटम दिया है. सभी कार्यों को जल्द से जल्द सम्पन्न कराने के निर्देश दिए हैं.

गड्ढों से मुक्त होंगे पनकी और दादानगर

औद्योगिक क्षेत्र पनकी और दादा नगर को जोड़ने वाली सड़क के संबंध में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया एवं कानपुर फर्टिलाइजर्स के सामने की सड़क के संबंध में कमिश्नर राजशेखर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को हर हाल में 15 नवंबर तक गड्ढा मुक्त करने के सख्त निर्देश दिए. यह सड़क वर्तमान में गड्ढों में तब्दील हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.