ETV Bharat / state

कानपुर: कोरोना संक्रमण के चलते बंद 'इस्कॉन मंदिर' को भक्तों के लिए खोला गया - कानपुर में इस्कॉन मंदिर

कोरोना संक्रमण के चलते लंबे समय से बंद इस्कॉन मंदिर के कपाट को शुक्रवार को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया गया है. इस दौरान मंदिर परिसर में कोविड-19 प्रोटोकॉल को पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.

इस्कॉन मंदिर.
इस्कॉन मंदिर.
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 5:10 AM IST

कानपुर: कोरोना संक्रमण के चलते लंबे समय से बंद इस्कॉन मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं. वहीं मंदिर में कोविड के प्रोटोकॉल का पालन करने की हिदायत दी गई है, जिसके बाद ही भक्त राधा-माधव के दर्शन कर पाएंगे. इसके लिए सीमित संख्या में ही भक्तों को सैनिटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही मंदिर में जाने की इजाजत मिलेगी.

2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के मौके पर श्रद्धालु दर्शन के लिए बिठूर स्थित इस्कॉन मंदिर पहुंचे, जहां कोविड प्रोटोकॉल के तहत एक बार में 100 श्रद्धालुओं को ही दर्शन के लिए प्रवेश दिया गया.

इस्कॉन मंदिर के प्रेस प्रवक्ता कुर्मावतार दास ने बताया कि कोविड काल में लंबे समय से भक्तों के बंद मंदिर को शुक्रवार से सरकार की गाइड लाइन के अनुसार खोल दिया गया है. इसमें बकायदा कोविड के प्रोटोकॉल के तहत ही भक्तों को दर्शन की अनुमति दी जा रही है.आरती के समय सीमित संख्या में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर श्रद्धालुओं को कुछ देर के लिए रोका गया था. मुख्य द्वार से ही बैरिकेडिंग के जरिए एक निश्चित दूरी बनाकर भक्तों को दर्शन कराए जा रहे हैं. वहीं श्रद्धालुओं के दर्शन के बाद परिसर में आवागमन के मार्ग को सैनिटाइजेशन किया जा रहा है.

शहर के ज्यादातर धर्म स्थलों के 23 सितंबर से खोले जाने का आदेश था, लेकिन बिठूर स्थित इस्कॉन मंदिर को कोविड संक्रमण के चलते नहीं खोला गया था. अब प्रतिदिन कोरोना संक्रमण को रोकने के नियमों के साथ मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा.

कानपुर: कोरोना संक्रमण के चलते लंबे समय से बंद इस्कॉन मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं. वहीं मंदिर में कोविड के प्रोटोकॉल का पालन करने की हिदायत दी गई है, जिसके बाद ही भक्त राधा-माधव के दर्शन कर पाएंगे. इसके लिए सीमित संख्या में ही भक्तों को सैनिटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही मंदिर में जाने की इजाजत मिलेगी.

2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के मौके पर श्रद्धालु दर्शन के लिए बिठूर स्थित इस्कॉन मंदिर पहुंचे, जहां कोविड प्रोटोकॉल के तहत एक बार में 100 श्रद्धालुओं को ही दर्शन के लिए प्रवेश दिया गया.

इस्कॉन मंदिर के प्रेस प्रवक्ता कुर्मावतार दास ने बताया कि कोविड काल में लंबे समय से भक्तों के बंद मंदिर को शुक्रवार से सरकार की गाइड लाइन के अनुसार खोल दिया गया है. इसमें बकायदा कोविड के प्रोटोकॉल के तहत ही भक्तों को दर्शन की अनुमति दी जा रही है.आरती के समय सीमित संख्या में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर श्रद्धालुओं को कुछ देर के लिए रोका गया था. मुख्य द्वार से ही बैरिकेडिंग के जरिए एक निश्चित दूरी बनाकर भक्तों को दर्शन कराए जा रहे हैं. वहीं श्रद्धालुओं के दर्शन के बाद परिसर में आवागमन के मार्ग को सैनिटाइजेशन किया जा रहा है.

शहर के ज्यादातर धर्म स्थलों के 23 सितंबर से खोले जाने का आदेश था, लेकिन बिठूर स्थित इस्कॉन मंदिर को कोविड संक्रमण के चलते नहीं खोला गया था. अब प्रतिदिन कोरोना संक्रमण को रोकने के नियमों के साथ मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.