ETV Bharat / state

यूपी के इस IPS ने हफ्तेभर पहले ही बता दिया था, भारत-आस्ट्रेलिया में होगा फाइनल, Post वायरल

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 17, 2023, 10:45 AM IST

Updated : Nov 17, 2023, 11:34 AM IST

यूपी के एक IPS अफसर ने 14 नवंबर को ही भारत आस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला होने की भविष्यवाणी कर दी थी. उनकी यह पोस्ट अब वायरल हो रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

कानपुर: अक्सर कई बड़े मामलों में ज्योतिषविद् की भविष्यवाणी सामने आती है. इस बार एक IPS की भविष्यवाणी को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा है. भविष्यवाणी भी है क्रिकेट विश्वकप को लेकर. उन्होंने 14 नवंबर को दोपहर 2.53 बजे सोशल मीडिया एकाउंट पर दावा किया था कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच होगा. अब दोनों ही टीमें फाइनल में पहुंच चुकीं हैं. ऐसे में उनकी भविष्यवाणी वाली पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट किया जा रहे हैं.

आस्ट्रेलिया के फाइनल में पहुंचते ही चर्चा में आई पोस्टः 15 नवंबर को जब भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी, उसी समय जेसीपी लॉ एंड आर्डर आनंद प्रकाश तिवारी के ट्वीट की चर्चा कानपुर समेत पूरे सूबे के पुलिस महकमे में होने लगी थी. हालांकि, गुरुवार को यह मामला और अधिक चर्चा में तब आ गया जब देर रात आस्ट्रेलिया ने थक-हार कर साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में एंट्री ले ली. अब, वर्ल्ड कप के फाइनल मैच का इंतजार करोड़ों क्रिकेटप्रेमी कर रहे हैं. जेसीपी लॉ एंड आर्डर आनंद प्रकाश तिवारी ने यह दावा भी किया है कि भारत वर्ल्ड कप जीतेगा. उनके इस दावे में कितना दम है यह तो क्रिकेट विश्वकप के फाइनल मैच के बात ही सामने आएगा. फिलहाल उनकी पोस्ट को लेकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. यूजर लिख रहे हैं कि वे खुद चाहते हैं कि टीम इंडिया की जीत हो, तो वहीं कई लोग पुलिस और प्रिडिक्शन को जोड़ रहे हैं. कुल मिलाकर उनकी भविष्यवाणी चर्चा का विषय बनी हुई है.

कानपुर: अक्सर कई बड़े मामलों में ज्योतिषविद् की भविष्यवाणी सामने आती है. इस बार एक IPS की भविष्यवाणी को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा है. भविष्यवाणी भी है क्रिकेट विश्वकप को लेकर. उन्होंने 14 नवंबर को दोपहर 2.53 बजे सोशल मीडिया एकाउंट पर दावा किया था कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच होगा. अब दोनों ही टीमें फाइनल में पहुंच चुकीं हैं. ऐसे में उनकी भविष्यवाणी वाली पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट किया जा रहे हैं.

आस्ट्रेलिया के फाइनल में पहुंचते ही चर्चा में आई पोस्टः 15 नवंबर को जब भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी, उसी समय जेसीपी लॉ एंड आर्डर आनंद प्रकाश तिवारी के ट्वीट की चर्चा कानपुर समेत पूरे सूबे के पुलिस महकमे में होने लगी थी. हालांकि, गुरुवार को यह मामला और अधिक चर्चा में तब आ गया जब देर रात आस्ट्रेलिया ने थक-हार कर साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में एंट्री ले ली. अब, वर्ल्ड कप के फाइनल मैच का इंतजार करोड़ों क्रिकेटप्रेमी कर रहे हैं. जेसीपी लॉ एंड आर्डर आनंद प्रकाश तिवारी ने यह दावा भी किया है कि भारत वर्ल्ड कप जीतेगा. उनके इस दावे में कितना दम है यह तो क्रिकेट विश्वकप के फाइनल मैच के बात ही सामने आएगा. फिलहाल उनकी पोस्ट को लेकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. यूजर लिख रहे हैं कि वे खुद चाहते हैं कि टीम इंडिया की जीत हो, तो वहीं कई लोग पुलिस और प्रिडिक्शन को जोड़ रहे हैं. कुल मिलाकर उनकी भविष्यवाणी चर्चा का विषय बनी हुई है.

ये भी पढ़ेंः अस्पताल से फरार फर्जी एसटीएफ दरोगा पुलिस को दे रहा चकमा, 5 किलोमीटर के दायरे में 6 बार दिखा

ये भी पढ़ेंः ईएमआई पर पैसे दीजिए, पुरी-गया, गंगासागर, अयोध्या-बनारस एक साथ घूमिए: रेलवे लाया स्पेशल टूर पैकेज

Last Updated : Nov 17, 2023, 11:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.