कानपुर: अक्सर कई बड़े मामलों में ज्योतिषविद् की भविष्यवाणी सामने आती है. इस बार एक IPS की भविष्यवाणी को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा है. भविष्यवाणी भी है क्रिकेट विश्वकप को लेकर. उन्होंने 14 नवंबर को दोपहर 2.53 बजे सोशल मीडिया एकाउंट पर दावा किया था कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच होगा. अब दोनों ही टीमें फाइनल में पहुंच चुकीं हैं. ऐसे में उनकी भविष्यवाणी वाली पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट किया जा रहे हैं.
आस्ट्रेलिया के फाइनल में पहुंचते ही चर्चा में आई पोस्टः 15 नवंबर को जब भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी, उसी समय जेसीपी लॉ एंड आर्डर आनंद प्रकाश तिवारी के ट्वीट की चर्चा कानपुर समेत पूरे सूबे के पुलिस महकमे में होने लगी थी. हालांकि, गुरुवार को यह मामला और अधिक चर्चा में तब आ गया जब देर रात आस्ट्रेलिया ने थक-हार कर साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में एंट्री ले ली. अब, वर्ल्ड कप के फाइनल मैच का इंतजार करोड़ों क्रिकेटप्रेमी कर रहे हैं. जेसीपी लॉ एंड आर्डर आनंद प्रकाश तिवारी ने यह दावा भी किया है कि भारत वर्ल्ड कप जीतेगा. उनके इस दावे में कितना दम है यह तो क्रिकेट विश्वकप के फाइनल मैच के बात ही सामने आएगा. फिलहाल उनकी पोस्ट को लेकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. यूजर लिख रहे हैं कि वे खुद चाहते हैं कि टीम इंडिया की जीत हो, तो वहीं कई लोग पुलिस और प्रिडिक्शन को जोड़ रहे हैं. कुल मिलाकर उनकी भविष्यवाणी चर्चा का विषय बनी हुई है.