कानपुर: शहर में आधुनिक स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम पांच प्रमुख चौराहों पर चालू किया गया. इस माध्यम से पुलिस आने वाले कुछ दिनों में सभी चौराहों पर कंट्रोल रूम से ही यातायात की हर गतिविधियों पर नजर रख सकेगी. यातायात का उल्लंघन करने पर चालक के घर ई-चालान पहुंच जाएगा. स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम के जरिए चौराहों पर मौजूद पुलिसकर्मियों पर भी नजर रखी जाएगी.
कैमरों के माध्यम से होगा ई-चालान
- कानपुर नगर निगम मुख्यालय में बनाया गया स्मार्ट सिटी मिशन के कॉमन एंड कमांड सेंटर को कानपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया.
- अगले हफ्ते से कानपुर के पांच प्रमुख चौराहों पर ई-चालान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
- कोई भी वाहन चालक अगर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है, तो तुरंत ही उसके घर पर ई-चालान पहुंचाया जाएगा.
- नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि पांच प्रमुख चौराहों पर आधुनिक कैमरों को लगाया गया है.
- कोई भी वाहन चालक अगर ट्रैफिक नियम को तोड़ता दिखाई देगा तो इन कैमरों के माध्यम से उसका ई-चालान हो जाएगा
इसे भी पढ़ें:- कानपुर देहात: एक ही गांव के 20 से ज्यादा लोग डेंगू से प्रभावित, स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप
पांच प्रमुख चौराहों पर आधुनिक कैमरों को लगाया गया है. कोई भी वाहन चालक अगर ट्रैफिक नियम को तोड़ता दिखाई देगा तो इन कैमरों के माध्यम से उसका ई-चालान हो जाएगा.
संतोष शर्मा, नगर आयुक्त