कानपुरः लॉकडाउन के दौरान लोगों की दुश्वारियों को दूर करने के लिए तमाम योद्धा सामने आ रहे हैं. लोगों के साथ पुलिस वाले भी गरीब मजदूरों की मदद को आगे आ रहे हैं. कानपुर में यशस्वी वाचक के रूप में तैनात इंस्पेक्टर कुंज बिहारी मिश्रा ने अपनी एक माह की तनख्वाह कोरोना महामारी के चलते मुख्यमंत्री राहत कोष में दान की है.
लॉकडाउन के दौरान लोगों से अपील की गई है कि वह लोग अपने घरों में रहें और बाहर न निकलें. इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की है कि वह लोग इस संकट की घड़ी में देश का साथ दें. अपनी सामर्थ्य के अनुसार प्रधानमंत्री राहत कोष और प्रदेश के लोग मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना सहयोग करें.
पीएम और सीएम के अपील के बाद कई सेलिब्रिटी, बिजनेस, खेल जगत के खिलाड़ी और समाज के बहुत लोग इस मुहिम से जुड़े और लोगों ने राहत क्रम में अपनी सहभागिता की. वहीं सैलरी देने वाले दारोगा ने कहा कि जो जितना सक्षम है उसे अपनी हैसियत के हिसाब से लोगों की मदद करनी चाहिए.