कानपुर: कानपुर के घाटमपुर कोतवाली (Ghatampur Kotwali of Kanpur) के पतारा कस्बा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले तिलसडा रोड के पास शुक्रवार देर शाम को उस वक्त हडकंप मच गया, जब फर्राटा भर रहे एक तेज रफ्तार लोडर ने बाइक सवार फौजी व उसके साथी को भीषण टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार फौजी और उसका साथी बुरी तरह से जख्मी हो गए. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा, जहां इलाज के दौरान फौजी की मौत (Injured soldier died in road accident ) हो गई. इधर, मृतक फौजी के साथी की भी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
हालांकि, घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग एकत्रित हो गए और इसकी सूचना को स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और फौजी और उसके साथी को प्राथमिक इलाज को सीएचसी पतारा में भर्ती करवाया, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को कानपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. इधर, जिला अस्पताल में इलाज के दौरान फौजी ने दम तोड़ दिया. वहीं उसके साथी की हालत गंभीर बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें - डेंगू ने पसारे पांव, कानपुर के जिला अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़
बता दें कि मृतक फौजी की शिनाख्त प्रदीप कुमार के रूप में हुई है, जो घाटमपुर तहसील के गडरियनपुर गांव का रहना वाला था और फिलहाल वो लद्धाख में पोस्टेड था. बीते दिनों छुट्टी पर अपने घर आया था. शुक्रवार शाम को वह अपने साथी विनोद पाल के साथ किसी काम से पतारा गांव गया था. वहीं, शुक्रवार देर शाम जब प्रदीप अपने साथी विनोद के साथ बाइक से घर लौट रहा था, तभी तिलसडा रोड के पास तेज रफ्तार लोडर ने टक्कर मार दी और इस घटना में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इधर, घटना के बाद लोडर चालक मौके से फरार हो निकला.
मामले की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई. वहीं, स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को सीएचसी पतारा में भर्ती करवाया, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद दोनों युवकों को कानपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान फौजी प्रदीप की मौत हो गई. वहीं, विनोद की हालत गंभीर बनी हुई है.
बता दें कि दोनों युवक घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के गडरियनपुर गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस ने इस घटना की जानकारी मृतक व घायल युवक के परिजनों को दे दी है. मामले की जानकारी होते पूरे परिवार में कोहराम मच गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर आरोपित लोडर चालक की तलाश में जुटी हुई है.