कानपुर: जनपद में राष्ट्रभक्त खेल प्रेमियों ने अनूठे अंदाज में भारतीय टीम का उत्साहवर्धन किया है. कानपुर में क्रिेकेट प्रेमियों ने पूरे शहर में पोस्टर लगाए हैं. पोस्टर में विराट सेना को विंग कमाण्डर अभिनन्दन के साथ दिखाया गया है.
पूरे शहर में लगे भारतीय टीम के पोस्टर
- क्रिकेट प्रेमियों ने शहर में होर्डिंग लगाकर भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाया.
- पोस्टर में सभी खिलाड़ियों की मूंछ अभिनन्दन स्टाइल में है.
- शहर में क्रिकेट प्रेमियों के हाथ में बल्ला है.
- पोस्टर का स्लोगन "पाकिस्तान पर भारत की जीत का अभिनन्दन" है.
पोस्टर यह दर्शा रहा है कि जिस तरह विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाई थी. इसी तरह मैच में भारतीय टीम का एक-एक खिलाड़ी पाकिस्तान के एक-एक खिलाड़ी को धूल चटाएगा.
पवन गुप्ता, क्रिकेट प्रेमीहोर्डिंग पवन गुप्ता की तरफ से लगाई गई है. ऐसी 10-15 होर्डिंग पूरे शहर में लगाई गई है. होर्डिंग का टाईटल अभिनंदन स्टाईल है.
हर्षित श्रीवास्तव, क्रिकेट प्रेमी