ETV Bharat / state

कानपुर में लगे भारतीय टीम के अनोखे पोस्टर - wind commander abhinandan

महानगर में भारतीय टीम की जीत के लिए पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर में खिलाड़ियों को विंग कमांडर के रूप में दर्शाया गया है. इसके साथ ही पोस्टर में कप्तान विराट कोहली के हाथ में विश्व कप दिखाया गया है.

शहर में भारतीय टीम के पोस्टर लगाए गए.
author img

By

Published : Jun 16, 2019, 1:31 PM IST

कानपुर: जनपद में राष्ट्रभक्त खेल प्रेमियों ने अनूठे अंदाज में भारतीय टीम का उत्साहवर्धन किया है. कानपुर में क्रिेकेट प्रेमियों ने पूरे शहर में पोस्टर लगाए हैं. पोस्टर में विराट सेना को विंग कमाण्डर अभिनन्दन के साथ दिखाया गया है.

शहर में भारतीय टीम के पोस्टर लगाए गए.

पूरे शहर में लगे भारतीय टीम के पोस्टर

  • क्रिकेट प्रेमियों ने शहर में होर्डिंग लगाकर भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाया.
  • पोस्टर में सभी खिलाड़ियों की मूंछ अभिनन्दन स्टाइल में है.
  • शहर में क्रिकेट प्रेमियों के हाथ में बल्ला है.
  • पोस्टर का स्लोगन "पाकिस्तान पर भारत की जीत का अभिनन्दन" है.

पोस्टर यह दर्शा रहा है कि जिस तरह विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाई थी. इसी तरह मैच में भारतीय टीम का एक-एक खिलाड़ी पाकिस्तान के एक-एक खिलाड़ी को धूल चटाएगा.
पवन गुप्ता, क्रिकेट प्रेमी

होर्डिंग पवन गुप्ता की तरफ से लगाई गई है. ऐसी 10-15 होर्डिंग पूरे शहर में लगाई गई है. होर्डिंग का टाईटल अभिनंदन स्टाईल है.
हर्षित श्रीवास्तव, क्रिकेट प्रेमी

कानपुर: जनपद में राष्ट्रभक्त खेल प्रेमियों ने अनूठे अंदाज में भारतीय टीम का उत्साहवर्धन किया है. कानपुर में क्रिेकेट प्रेमियों ने पूरे शहर में पोस्टर लगाए हैं. पोस्टर में विराट सेना को विंग कमाण्डर अभिनन्दन के साथ दिखाया गया है.

शहर में भारतीय टीम के पोस्टर लगाए गए.

पूरे शहर में लगे भारतीय टीम के पोस्टर

  • क्रिकेट प्रेमियों ने शहर में होर्डिंग लगाकर भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाया.
  • पोस्टर में सभी खिलाड़ियों की मूंछ अभिनन्दन स्टाइल में है.
  • शहर में क्रिकेट प्रेमियों के हाथ में बल्ला है.
  • पोस्टर का स्लोगन "पाकिस्तान पर भारत की जीत का अभिनन्दन" है.

पोस्टर यह दर्शा रहा है कि जिस तरह विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाई थी. इसी तरह मैच में भारतीय टीम का एक-एक खिलाड़ी पाकिस्तान के एक-एक खिलाड़ी को धूल चटाएगा.
पवन गुप्ता, क्रिकेट प्रेमी

होर्डिंग पवन गुप्ता की तरफ से लगाई गई है. ऐसी 10-15 होर्डिंग पूरे शहर में लगाई गई है. होर्डिंग का टाईटल अभिनंदन स्टाईल है.
हर्षित श्रीवास्तव, क्रिकेट प्रेमी

Intro:कानपुर :- इंडिया और पाकिस्तान के मैच से पहले चर्चा का विषय बनी महानगर में लगी होर्डिंग ।

बार्डर हो या खेल का मैदान, जब मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच हो तो सबकी धड़कने तेज होना स्वाभाविक है और राष्ट्र भावना कुछ ज्यादा प्रबल हो जाती हैं। आज विश्वकप मुकाबले में दोनो देशों की क्रिकेट टीम आमने सामने होंगी। ऐसे में कानपुर के राष्ट्रभक्त खेल प्रेमियों ने अनूठे अन्दाज में भारतीय टीम का उत्साह वर्धन किया है। उन्होने कानपुर में ऐसी होल्र्डिगें लगायी हैं जिनमें विराट सेना को विंग कमाण्डर अभिनन्दन के साथ दिखाया गया है लेकिन एक बात जो सबका ध्यान आकृष्ट कर रही है वो ये कि सभी भारतीय खिलाड़ियों के चेहरे पर खास अंदाज वाली  ‘‘अभिनन्दन कट’’ मूॅछें लगायी गयी हैं।





Body:आज मैच के पहले कानपुर की गली गली मोहल्ले मोहल्ले में घूम रहे  देशभक्त जियालों के जत्थों के एक हाथ में बल्ला है तो दूसरे में यही पोस्टर जिसका का स्लोगन है - ‘‘पाकिस्तान पर भारत की जीत का अभिनन्दन’’, जिसे तिरंगे शब्दों में लिखा है। पोस्टर में कप्तान विराट कोहली विश्व कप के साथ दिखाये गये हैं। कानपुर के खेल प्रेमियों ने इस पोस्टर के जरिये अपने जज्बात दिखायें हैं कि जिस तरह पाक सीमा में घुसकर विंग कमाण्डर अभिनन्दन ने पाक का युद्धक विमान मार गिराया था, उसी अन्दाज में विराट सेना भी देश की मूॅछ उॅची रखे।


बाईट 1 - पवन गुप्ता
             क्रिकेट प्रेमी


बाईट 2 - हर्षित श्रीवास्तव
                    क्रिकेट प्रेमी

अखण्ड प्रताप सिंह
कानपुर ।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.