कानपुर: भारत सरकार ने PFI की अराजक और विखंडनकारी गतिविधियों को देखते हुए सूफी इस्लामिक बोर्ड की मांग पर उसकी 80 जी की सुविधाएं निरस्त कर दी हैं.
कौसर मजीदी ने भारत सरकार द्वारा की गई कार्रवाई को स्वागत योग्य बताया और इसके साथ ही बोर्ड की तरफ से आयकर विभाग को बधाई भी दी. आप को बताते चले कि इस कदम के बाद आयकर विभाग की इस कार्रवाई से PFI को 80 से 100 करोड़ रुपये की फंडिंग रुकने की संभावना है. वहीं, मौलाना ने कहा कि हम सरकार से अपील करते हैं कि PFI को अखिल भारतीय स्तर पर प्रतिबंधित किया जाए.