ETV Bharat / state

राज्यपाल बोलीं- आज सभी देश भारत की ओर देख रहे हैं, इसलिए युवा पीढ़ी को आगे बढ़ाना हमारा दायित्व - UPRTOU के भवन का राज्यपाल ने किया उद्घाटन

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के क्षेत्रीय केंद्र कानपुर के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण कुलाधिपति एवं राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने किया.

नवनिर्मित भवन का लोकार्पण
नवनिर्मित भवन का लोकार्पण
author img

By

Published : Jun 8, 2023, 8:04 PM IST

Updated : Jun 8, 2023, 8:44 PM IST

कानपुर: यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल गुरुवार को कानपुर पहुंची. जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विवि के क्षेत्रीय केंद्र के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया. दीप प्रज्वलित कर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने अपने द्वारा किए गए कुछ कार्य और अनुभव को साझा किया. इस दौरान उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री उच्च शिक्षा योगेंद्र उपाध्याय और राज्य मंत्री उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी और किदवई नगर विधानसभा से विधायक महेश त्रिवेदी, कल्याणपुर विधानसभा से विधायक नीलिमा कटियार और महापौर प्रमिला पांडे भी मौजूद रही.

केशवपुरम में पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
केशवपुरम में पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि पहले जो हम पढ़ते थे, आगे चलकर शिक्षक बनकर हम वहीं विद्यार्थी को पढ़ाते थे. लेकिन, शिक्षा में बदलाव बहुत जरूरी है. हम लोग विश्वविद्यालय के माध्यम से ही सारी समस्याओं को हल करते हैं. उदाहरण देते हुए कहा कि कानपुर देहात का किसान उनसे मिलने लखनऊ पहुंचा था. जहां उसने हल्दी के बिजनेस की शुरुआत करने के लिए 15 लाख रुपये की बात रखी थी. जिसपर एक विश्वविद्यालय को किसान से संबंधित कर दिया था. जिसके बाद किसान ने अपना हल्दी का बिजनेस शुरू किया. उन्होंने कहा कि यहां पर पढ़ने वाले विद्यार्थी नई टेक्निक, नए स्टार्टअप सीखते हैं. फिर लोगों की समस्याओं को हल करने में मदद करते हैं. आज सभी देश भारत की ओर देख रहे हैं. हमारा दायित्व है कि हम युवा पीढ़ी को आगे बढ़ाएं.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण


वहीं, उन्होंने कहा कि 15, 18 और 20 साल के जो बच्चे जेल में बंद हैं. उनको जेल में कंप्यूटर की शिक्षा दी जाए, ताकि जब वह जेल से बाहर आए तो उनको रोजगार मिल सके. प्रदेश के कई जिलों में इस सुविधा को जेलरों से बोलकर कराया है. राज्यपाल ने कहा कि कभी सोचा नहीं था कि मिट्टी में भी समस्या हो सकती है. मगर मिट्टी को सशक्त करने की आज जरूरत है. विश्वविद्यालय के साथ मिलकर मिट्टी का प्रशिक्षण किया जा रहा है. ताकि किसानों की समस्याओं को हल किया जा सके.

यह भी पढ़ें: लखनऊ के राजभवन में मनाया गया तेलंगाना का स्थापना दिवस समारोह, कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति

कानपुर: यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल गुरुवार को कानपुर पहुंची. जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विवि के क्षेत्रीय केंद्र के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया. दीप प्रज्वलित कर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने अपने द्वारा किए गए कुछ कार्य और अनुभव को साझा किया. इस दौरान उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री उच्च शिक्षा योगेंद्र उपाध्याय और राज्य मंत्री उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी और किदवई नगर विधानसभा से विधायक महेश त्रिवेदी, कल्याणपुर विधानसभा से विधायक नीलिमा कटियार और महापौर प्रमिला पांडे भी मौजूद रही.

केशवपुरम में पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
केशवपुरम में पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि पहले जो हम पढ़ते थे, आगे चलकर शिक्षक बनकर हम वहीं विद्यार्थी को पढ़ाते थे. लेकिन, शिक्षा में बदलाव बहुत जरूरी है. हम लोग विश्वविद्यालय के माध्यम से ही सारी समस्याओं को हल करते हैं. उदाहरण देते हुए कहा कि कानपुर देहात का किसान उनसे मिलने लखनऊ पहुंचा था. जहां उसने हल्दी के बिजनेस की शुरुआत करने के लिए 15 लाख रुपये की बात रखी थी. जिसपर एक विश्वविद्यालय को किसान से संबंधित कर दिया था. जिसके बाद किसान ने अपना हल्दी का बिजनेस शुरू किया. उन्होंने कहा कि यहां पर पढ़ने वाले विद्यार्थी नई टेक्निक, नए स्टार्टअप सीखते हैं. फिर लोगों की समस्याओं को हल करने में मदद करते हैं. आज सभी देश भारत की ओर देख रहे हैं. हमारा दायित्व है कि हम युवा पीढ़ी को आगे बढ़ाएं.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण


वहीं, उन्होंने कहा कि 15, 18 और 20 साल के जो बच्चे जेल में बंद हैं. उनको जेल में कंप्यूटर की शिक्षा दी जाए, ताकि जब वह जेल से बाहर आए तो उनको रोजगार मिल सके. प्रदेश के कई जिलों में इस सुविधा को जेलरों से बोलकर कराया है. राज्यपाल ने कहा कि कभी सोचा नहीं था कि मिट्टी में भी समस्या हो सकती है. मगर मिट्टी को सशक्त करने की आज जरूरत है. विश्वविद्यालय के साथ मिलकर मिट्टी का प्रशिक्षण किया जा रहा है. ताकि किसानों की समस्याओं को हल किया जा सके.

यह भी पढ़ें: लखनऊ के राजभवन में मनाया गया तेलंगाना का स्थापना दिवस समारोह, कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति

Last Updated : Jun 8, 2023, 8:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.