कानपुरः घाटमपुर पुलिस पर एक युवक ने बेरहमी से पिटाई का आरोप लगाया है. पीड़ित युवक की हालत बिगड़ गई है. बुधवार को यह मामला प्रकाश में आने के बाद एसपी ने जांच के निर्देश दिए हैं.
घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के इटार्रा गांव के रहने वाले सुमित कुशवाहा के मुताबिक एक माह पूर्व पास के गांव के बाहर तालाब में एक युवक का शव मिला था, जिसको देखने के लिए युवक मौके पर पहुंचा था. वहां, कुछ लोगों ने पुलिस पार्टी से हाथापाई हुई थी जिस पर पुलिस ने करीब 50 अज्ञात लोगों के पर मुकदमा दर्ज किया था. उन युवकों की पहचान करने के लिए पुलिस ने उसे तीन दिन पहले घर से उठा लिया.
आरोप है कि उसे होटल में जबरन बंधकर बनाकर पुलिस ने दो दिनों तक बेरहमी से पीटा. जब हालत बिगड़ी तो पुलिस वालों ने परिजनों को कोतवाली बुलाकर उसे सौंप दिया. हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे घाटमपुर सीएचसी में भर्ती कराया. वहां उसका इलाज किया जा रहा है. उसकी कई गंभीर चोटें आईं हैं. पीड़ित सुमित का कहना है उसके साथ मारपीट करने वाले हलका इंचार्ज इरफान, प्रवीण, अर्जुन और धर्मेंद्र थे, ये सभी घाटमपुर कोतवाली में तैनात हैं. वहीं, इस मामले में एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह ने जांच की बात कही है. उनका कहना है कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप