ETV Bharat / state

यूनिक आईडी नंबर देकर शहर के 4.68 लाख घरों को स्मार्ट बनाएगा नगर निगम - कर चोरी के फर्जीवाड़े पर लगाम

कानपुर के 4.68 लाख घर यूनिक आईडी नंबर से होंगे स्मार्ट. नगर निगम स्मार्ट सिटी कार्यों के तहत करेगा अनूठी कवायद. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 29, 2023, 9:28 PM IST

कानपुर: नगर निगम की ओर से स्मार्ट सिटी कार्यों के तहत कुछ दिनों पहले ही मुख्यालय में एक ऐसा सिटीजन सेंटर खोला गया है. जिसमें सारे काम ऑनलाइन होते हैं. यानी कोई गृहस्वामी या उपभोक्ता अगर यहां पहुंचता है, तो वह अपने घर के बिल, नामांतरण, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र समेत 18 सुविधाओं का लाभ ले सकता है.

इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए अब नगर निगम की ओर से शहर के 4.68 लाख घरों को स्मार्ट बनाया जाएगा. यानी, इन घरों को नगर निगम की ओर से एक यूनिक आईडी नंबर दिया जाएगा. इस नंबर की मदद से जहां काफी हद तक कर चोरी का फर्जीवाड़ा रुकेगा. वहीं, नगर निगम के पोर्टल पर यह नंबर अंकित करते ही घर का सारा रिकार्ड सामने आ जाएगा. ऐसे में अक्सर जो गृहस्वामी अपने बिलों की शिकायतें लेकर नगर निगम के चक्कर लगाया करते थे. उन्हें भी काफी हद तक राहत मिलेगी.

50 वार्डों में 50 हजार नए मकान आए सामने: नगर निगम के एक आला अफसर ने बताया कि फिलहाल साल 2022-23 तक नगर निगम को शहर के कुल 4.68 लाख पंजीकृत भवनों से हाउस टैक्स व अन्य कर मिले है. हालांकि, लखनऊ की एक निजी संस्था शहर में सर्वे कर रही है. अभी तक शहर के 50 वार्डों में सर्वे हो चुका है और सामने आया कि करीब 50 हजार मकान पिछले सालों की तुलना में बढ़ गए हैं. इससे यह भी उम्मीद है कि आने वाले सालों में नगर निगम की आय में इजाफा हो जाएगा.

इन आंकड़ों को देखें:
नगर निगम के पास पंजीकृत भवनों की कुल संख्या: 4.68 लाख
नगर निगम को साल 2022-23 में कर के रुप में कुल राशि मिली: दो अरब 70 करोड़ रुपये
नगर निगम का साल 2022-23 में कुल कर का लक्ष्य था: दो अरब 20 करोड़ रुपये
हर साल औसतन मकानों की संख्या बढ़ जाती है: करीब 10000
साल 2006 में जीआई सर्वे के दौरान शहर में मकानों की संख्या थी: करीब तीन लाख

यूनिक आईडी नंबर से ये लाभ होंगे:
- हर गृहस्वामी के पास अपने भवन का एक ठोस प्रमाण होगा
- बिल पर नंबर अंकित होने से साल दर साल बिल का अपडेट मिलता रहेगा
- भवन का पूरा रिकार्ड एक क्लिक पर देखा जा सकेगा
- नगर निगम के पास हर साल नए मकानों का डाटा आ जाएगा

आरके सिंह, प्रभारी स्मार्ट सिटी, कानपुर नगर निगम स्मार्ट सिटी प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में शहर के सभी भवन स्वामियों (जो नगर निगम से हैं) को एक यूनिक आईडी नंबर दे दिया जाएगा. इस नंबर की मदद से गृहस्वामी अपना पूरा रिकॉर्ड ऑनलाइन देख सकेंगे. नगर निगम की ओर से काफी हद तक कर(टैक्स) चोरी भी रुकेगी.

कानपुर: नगर निगम की ओर से स्मार्ट सिटी कार्यों के तहत कुछ दिनों पहले ही मुख्यालय में एक ऐसा सिटीजन सेंटर खोला गया है. जिसमें सारे काम ऑनलाइन होते हैं. यानी कोई गृहस्वामी या उपभोक्ता अगर यहां पहुंचता है, तो वह अपने घर के बिल, नामांतरण, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र समेत 18 सुविधाओं का लाभ ले सकता है.

इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए अब नगर निगम की ओर से शहर के 4.68 लाख घरों को स्मार्ट बनाया जाएगा. यानी, इन घरों को नगर निगम की ओर से एक यूनिक आईडी नंबर दिया जाएगा. इस नंबर की मदद से जहां काफी हद तक कर चोरी का फर्जीवाड़ा रुकेगा. वहीं, नगर निगम के पोर्टल पर यह नंबर अंकित करते ही घर का सारा रिकार्ड सामने आ जाएगा. ऐसे में अक्सर जो गृहस्वामी अपने बिलों की शिकायतें लेकर नगर निगम के चक्कर लगाया करते थे. उन्हें भी काफी हद तक राहत मिलेगी.

50 वार्डों में 50 हजार नए मकान आए सामने: नगर निगम के एक आला अफसर ने बताया कि फिलहाल साल 2022-23 तक नगर निगम को शहर के कुल 4.68 लाख पंजीकृत भवनों से हाउस टैक्स व अन्य कर मिले है. हालांकि, लखनऊ की एक निजी संस्था शहर में सर्वे कर रही है. अभी तक शहर के 50 वार्डों में सर्वे हो चुका है और सामने आया कि करीब 50 हजार मकान पिछले सालों की तुलना में बढ़ गए हैं. इससे यह भी उम्मीद है कि आने वाले सालों में नगर निगम की आय में इजाफा हो जाएगा.

इन आंकड़ों को देखें:
नगर निगम के पास पंजीकृत भवनों की कुल संख्या: 4.68 लाख
नगर निगम को साल 2022-23 में कर के रुप में कुल राशि मिली: दो अरब 70 करोड़ रुपये
नगर निगम का साल 2022-23 में कुल कर का लक्ष्य था: दो अरब 20 करोड़ रुपये
हर साल औसतन मकानों की संख्या बढ़ जाती है: करीब 10000
साल 2006 में जीआई सर्वे के दौरान शहर में मकानों की संख्या थी: करीब तीन लाख

यूनिक आईडी नंबर से ये लाभ होंगे:
- हर गृहस्वामी के पास अपने भवन का एक ठोस प्रमाण होगा
- बिल पर नंबर अंकित होने से साल दर साल बिल का अपडेट मिलता रहेगा
- भवन का पूरा रिकार्ड एक क्लिक पर देखा जा सकेगा
- नगर निगम के पास हर साल नए मकानों का डाटा आ जाएगा

आरके सिंह, प्रभारी स्मार्ट सिटी, कानपुर नगर निगम स्मार्ट सिटी प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में शहर के सभी भवन स्वामियों (जो नगर निगम से हैं) को एक यूनिक आईडी नंबर दे दिया जाएगा. इस नंबर की मदद से गृहस्वामी अपना पूरा रिकॉर्ड ऑनलाइन देख सकेंगे. नगर निगम की ओर से काफी हद तक कर(टैक्स) चोरी भी रुकेगी.

यह भी पढे़ं: मीटिंग में अफसरों पर भड़कीं कानपुर की महापौर, सुनिए फिर क्या कहा?

यह भी पढे़ं: घर में सुननी है बिल्ली की म्याऊं-म्याऊं तो नगर निगम से कराइए पंजीकरण, 300 रुपये होगी फीस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.