कानपुर: कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जंग लड़ रही है. वहीं देश में भी 21 दिनों का लॉकडाउन कर लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है. इस दौरान डॉक्टर सहित कई पेशों से जुड़े लोग आवश्यक सेवाओं में जुटे हुए हैं. वहीं इस समय डॉक्टरों को PPE किट (पर्सनल प्रोटक्शन इक्विपमेंट किट) उपलब्ध कराना एक बड़ी चुनौती है. इसको देखते हुए आईआईटी कानपुर के बायो साइंस एंड बायो इंजीनियरिंग विभाग के डॉ. नितिन गुप्ता ने इंडस्ट्री के साथ मिलकर एक PPE डिजाइन की है.
कम कीमत में मिलेगी सुरक्षा
डॉ. नितिन गुप्ता ने बताया कि यह किट पॉलीइथाइलीन के पतले बेलन के रोल में डिजाइन करके बनाई गई है. अभी तक इसका प्रयोग पैकिंग और प्लास्टिक बैग बनाने में किया जाता है. डॉ. गुप्ता का कहना है कि यह कोरोना वायरस से पूरी तरह सुरक्षित रखेगा. इसे आसानी से किसी भी छोटे कारखाने में तैयार किया जा सकता है. इसके साथ ही इस PPE की कीमत 100 रुपये के करीब होगी. डॉ. नितिन गुप्ता ने बताया कि छोटे कारखाने में तैयार होने से कम समय में अधिक संख्या में इसको तैयार किया जा सकता है.