कानपुर: महाराष्ट्र और गुजरात में आए चक्रवाती तूफान तौकते का पूरे उत्तर प्रदेश में साफ असर देखा जा रहा है. मौसम वैज्ञानिकों ने पहले ही अनुमान लगाया था कि इसका असर उत्तर भारत में भी दिखेगा. कानपुर महानगर और इसके आसपास के इलाके में बुधवार से ही लगातार बारिश हो रही है.
प्रदेश में तौकते का असर
पूरे उत्तर प्रदेश में बुधवार से चक्रवाती तूफान तौकते का असर दिखाई दे रहा है. इसकी वजह से कानपुर महानगर में भी तूफान के साथ ही भारी बारिश देखी जा रही है. हालांकि मौसम वैज्ञानिकों ने प्रदेश में तौकते के असर को लेकर पहले ही अनुमान लगाया था. कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर सुनील पांडे ने बताया था कि कानपुर में इस चक्रवाती तूफान का असर देखने को मिलेगा. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, अभी एक-दो दिन और कानपुर में बारिश का मौसम बना रहेगा. इस दौरान तूफान आने का भी खतरा है.
यह भी पढ़ें- वैक्सीन की प्रभावकारिता के चलते टीकाकरण से बच रहे हेल्थ वर्कर?
घरों से बाहन न निकलें
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि इसका असर पूरे उत्तर प्रदेश में देखने को मिलेगा. तेज हवाओं के साथ तेज बारिश के आसार मौसम वैज्ञानिक ने जताए थे. कानपुर मंडल में 30 मिमी तक बारिश की संभावना है. वहीं प्रशासन ने भी इस तूफान को लेकर लोगों से अपील की है कि तूफान में घरों से बाहर न निकलें और सुरक्षित रहें.