ETV Bharat / state

कानपुर नगर निगम की इस नई व्यवस्था के बाद शहर में नहीं लग पाएंगे अवैध होर्डिंग्स पोल - अवैध होर्डिंग पोल से नगर निगम को नुकसान

कानपुर नगर में लगातार अवैध होर्डिंग्स के साइड बढ़ती जा रही है. जिससे जहां एक तरफ निगम के राजस्व की हानि हो रही है, वहीं दूसरी ओर आमजन को भी परेशानी हो रही है. निगम में अभी तक नई विज्ञापन नीति पारित न होने के चलते अवैध होर्डिंग्स साइड बढ़ रही है. जिसको लेकर लगातार निगम में शिकायत आ रही है.

कानपुर नगर में लगे अवैध होर्डिंग
कानपुर नगर में लगे अवैध होर्डिंग
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 9:24 AM IST

कानपुरः अब कानपुर नगर में नगर निगम अवैध होर्डिंग्स साइड पर नकेल कसने की तैयारी कर रहा है. जल्द ही निगम सभी वैध साइड पर क्यूआर कोड लगाने जा रहा है. जिसे स्कैन करके आसानी से पता चल जाएगा कि साइड वैध है या अवैध. जल्द इसके लिए कार्ययोजना बनाकर कोड लगने शुरू हो जाएंगे.

कानपुर नगर में लगातार अवैध होर्डिंग्स के साइड बढ़ती जा रही है. जिससे जहां एक तरफ निगम के राजस्व की हानि हो रही है, वहीं दूसरी ओर आमजन को भी परेशानी हो रही है. निगम में अभी तक नई विज्ञापन नीति पारित न होने के चलते अवैध होर्डिंग्स साइड बढ़ रही है. जिसको लेकर लगातार निगम में शिकायत आ रही है.

कानपुर नगर में लगे अवैध होर्डिंग

जिसको देखते हुए निगम अब नई व्यवस्था लागू करने जा रहा है. जिसके अंतर्गत अब शहर के सभी वैध होर्डिंग्स साइड पर निगम क्यूआर कोड लगाने जा रहा है जिससे कभी भी आसानी से उसे स्कैन करके यह पता लगा लिया जाएगा कि साइड वैध है या अवैध. इसी के साथ इससे निगम में राजस्व की भी बढ़ोतरी होगी.

सभी पोल पर लगाएं जाएंगे क्यूआर कोड
निगम आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि अब होर्डिंग्स पोल की डुप्लीकेसी न हो सके इसको देखते हुए शहर के सभी वैध पोल पर निगम द्वारा क्यूआर कोड लगाया जाएगा. जिससे अवैध पोल की जानकारी हो सके और उन्हें हटाया जा सके.

ऐसे काम करेगा क्यूआर कोड
विज्ञापन प्रभारी स्वर्ण सिंह ने बताया कि निगम की शहर में करीब 1100 वैध होर्डिंग साइट है, लेकिन कई बार लोग मुनाफा कमाने के चक्कर में एक ही नंबर से एक से अधिक जगह पोल लगा देते हैं. इससे निगम को राजस्व का नुकसान होता है और अवैध साइड लगातार बढ़ रही है. जिसके लिए अब सब वैध पोल पर क्यूआर कोड लगने जा रहा है जिसे निगम के कर्मी स्कैन करके चेक कर लेंगे कि जहां पोल लगा है वो वैध है या अवैध. जिससे जल्द ही शहर में अवैध होर्डिंग्स साइड खत्म हो जाएगी.

बता दें कि आयुक्त द्वारा आदेश देने के बाद शहर में लगी अवैध होर्डिंग्स को अभियान चलाकर होर्डिंग्स हटाई गई थी. जिसके चलते अभी शहर में कुछ अवैध होर्डिंग्स कम हुई थी लेकिन अभियान रुकने के बाद से फिर से अवैध होर्डिंग्स की संख्या बढ़ने लगी है.

कानपुरः अब कानपुर नगर में नगर निगम अवैध होर्डिंग्स साइड पर नकेल कसने की तैयारी कर रहा है. जल्द ही निगम सभी वैध साइड पर क्यूआर कोड लगाने जा रहा है. जिसे स्कैन करके आसानी से पता चल जाएगा कि साइड वैध है या अवैध. जल्द इसके लिए कार्ययोजना बनाकर कोड लगने शुरू हो जाएंगे.

कानपुर नगर में लगातार अवैध होर्डिंग्स के साइड बढ़ती जा रही है. जिससे जहां एक तरफ निगम के राजस्व की हानि हो रही है, वहीं दूसरी ओर आमजन को भी परेशानी हो रही है. निगम में अभी तक नई विज्ञापन नीति पारित न होने के चलते अवैध होर्डिंग्स साइड बढ़ रही है. जिसको लेकर लगातार निगम में शिकायत आ रही है.

कानपुर नगर में लगे अवैध होर्डिंग

जिसको देखते हुए निगम अब नई व्यवस्था लागू करने जा रहा है. जिसके अंतर्गत अब शहर के सभी वैध होर्डिंग्स साइड पर निगम क्यूआर कोड लगाने जा रहा है जिससे कभी भी आसानी से उसे स्कैन करके यह पता लगा लिया जाएगा कि साइड वैध है या अवैध. इसी के साथ इससे निगम में राजस्व की भी बढ़ोतरी होगी.

सभी पोल पर लगाएं जाएंगे क्यूआर कोड
निगम आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि अब होर्डिंग्स पोल की डुप्लीकेसी न हो सके इसको देखते हुए शहर के सभी वैध पोल पर निगम द्वारा क्यूआर कोड लगाया जाएगा. जिससे अवैध पोल की जानकारी हो सके और उन्हें हटाया जा सके.

ऐसे काम करेगा क्यूआर कोड
विज्ञापन प्रभारी स्वर्ण सिंह ने बताया कि निगम की शहर में करीब 1100 वैध होर्डिंग साइट है, लेकिन कई बार लोग मुनाफा कमाने के चक्कर में एक ही नंबर से एक से अधिक जगह पोल लगा देते हैं. इससे निगम को राजस्व का नुकसान होता है और अवैध साइड लगातार बढ़ रही है. जिसके लिए अब सब वैध पोल पर क्यूआर कोड लगने जा रहा है जिसे निगम के कर्मी स्कैन करके चेक कर लेंगे कि जहां पोल लगा है वो वैध है या अवैध. जिससे जल्द ही शहर में अवैध होर्डिंग्स साइड खत्म हो जाएगी.

बता दें कि आयुक्त द्वारा आदेश देने के बाद शहर में लगी अवैध होर्डिंग्स को अभियान चलाकर होर्डिंग्स हटाई गई थी. जिसके चलते अभी शहर में कुछ अवैध होर्डिंग्स कम हुई थी लेकिन अभियान रुकने के बाद से फिर से अवैध होर्डिंग्स की संख्या बढ़ने लगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.