ETV Bharat / state

कानपुर: अटल पार्क में चले रहे अवैध निर्माण कार्य को पुलिस ने रुकवाया - कानपुर में अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति खंडित

कानपुर के कल्याणपुर में अटल पार्क में चल रहे अवैध निर्माण को स्थानीय लोगों के विरोध के बाद प्रशासन ने रुकवा दिया है. सोसाइटी के सचिव और दो लोगों पर अवैध निर्माण मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

Kanpur news
Kanpur news
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 8:51 AM IST

कानपुर: कल्याणपुर के विनायकपुर स्थित पार्क से अटल प्रतिमा स्थानांतरित कर प्लॉटिंग करने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को सोसाइटी पदाधिकारियों के इशारे पर पार्क की जमीन पर दोबारा निर्माण कार्य शुरू हो गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना एसीएम 6 को दी. वहीं, एसीएम ने सूचना मिलते ही मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस की मदद से निर्माण कार्य रुकवा दिया.

एसीएम 6 के निर्देश पर पुलिस ने रुकवाया निर्माण कार्य

बीते दिनों हुए भारी विवाद के बाद रविवार को सोसाइटी पदाधिकारियों के इशारे पर अटल पार्क में दोबारा निर्माण कार्य शुरू हो गया. इलाकाई लोगों ने इसका विरोध जताते हुए एसीएम 6 को फोन कर सूचना दी. एसीएम 6 ने शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए कल्याणपुर पुलिस को पार्क में चल रहे निर्माण कार्य को रुकवाने के निर्देश दिए. वहीं, एसीएम के निर्देश पर मौके पर पहुंची पुलिस ने निर्माण कार्य को तत्काल रुकवा दिया. कल्याणपुर इंस्पेक्टर अजय सिंह ने बताया कि एसीएम 6 के निर्देश पर काम रुकवा दिया गया है.

सोसाइटी सचिव समेत दो पर दर्ज हुआ था मुकदमा

विनायकपुर की दुबेहार सोसाइटी में 1985 में डीआर चड्ढा पार्क बनाया गया था. बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने 2 साल पहले इस पार्क में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा का अनावरण किया था. तब से इस पार्क को अटल पार्क के नाम से भी जाना जाने लगा. वहीं, बीते दिनों पार्क में बाउंड्री वॉल का काम चल रहा था. इसी दौरान पार्क में लगी अटल प्रतिमा को भी स्थानांतरित करा दिया गया. इसकी सूचना मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने जब इसका विरोध जताया, तो पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवा दिया था. वहीं, भाजपा कार्यकर्ता की तहरीर पर पुलिस ने सोसाइटी सचिव रवि सिंह समेत दो अज्ञात के खिलाफ मूर्ति खंडित करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया था. आरोप है कि सोसाइटी सचिव के रसूख के चलते पुलिस ने उसपर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की.

उखाड़ कर फेंकवा दिया था पार्क का बोर्ड

स्थानीय लोगों ने बताया कि पार्क का नामोनिशान मिटाने के लिए कथित कांग्रेसी नेता के इशारे पर उसके गुर्गों ने पार्क के बोर्ड को उखाड़कर फेंक दिया था. वहीं, क्षेत्र के एक बुजुर्ग ने बताया कि सोसाइटी में चार पार्क हैं. जिसमें एक पार्क की जमीन कब्जा कर उसे पहले ही बेचा जा चुका है. अब अटल पार्क की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है. बुजुर्ग ने कहा कि अगर प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, तो आगे चलकर बाकी बचे पार्कों पर भी कब्जा कर उन्हें बेच दिया जाएगा.

कानपुर: कल्याणपुर के विनायकपुर स्थित पार्क से अटल प्रतिमा स्थानांतरित कर प्लॉटिंग करने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को सोसाइटी पदाधिकारियों के इशारे पर पार्क की जमीन पर दोबारा निर्माण कार्य शुरू हो गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना एसीएम 6 को दी. वहीं, एसीएम ने सूचना मिलते ही मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस की मदद से निर्माण कार्य रुकवा दिया.

एसीएम 6 के निर्देश पर पुलिस ने रुकवाया निर्माण कार्य

बीते दिनों हुए भारी विवाद के बाद रविवार को सोसाइटी पदाधिकारियों के इशारे पर अटल पार्क में दोबारा निर्माण कार्य शुरू हो गया. इलाकाई लोगों ने इसका विरोध जताते हुए एसीएम 6 को फोन कर सूचना दी. एसीएम 6 ने शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए कल्याणपुर पुलिस को पार्क में चल रहे निर्माण कार्य को रुकवाने के निर्देश दिए. वहीं, एसीएम के निर्देश पर मौके पर पहुंची पुलिस ने निर्माण कार्य को तत्काल रुकवा दिया. कल्याणपुर इंस्पेक्टर अजय सिंह ने बताया कि एसीएम 6 के निर्देश पर काम रुकवा दिया गया है.

सोसाइटी सचिव समेत दो पर दर्ज हुआ था मुकदमा

विनायकपुर की दुबेहार सोसाइटी में 1985 में डीआर चड्ढा पार्क बनाया गया था. बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने 2 साल पहले इस पार्क में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा का अनावरण किया था. तब से इस पार्क को अटल पार्क के नाम से भी जाना जाने लगा. वहीं, बीते दिनों पार्क में बाउंड्री वॉल का काम चल रहा था. इसी दौरान पार्क में लगी अटल प्रतिमा को भी स्थानांतरित करा दिया गया. इसकी सूचना मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने जब इसका विरोध जताया, तो पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवा दिया था. वहीं, भाजपा कार्यकर्ता की तहरीर पर पुलिस ने सोसाइटी सचिव रवि सिंह समेत दो अज्ञात के खिलाफ मूर्ति खंडित करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया था. आरोप है कि सोसाइटी सचिव के रसूख के चलते पुलिस ने उसपर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की.

उखाड़ कर फेंकवा दिया था पार्क का बोर्ड

स्थानीय लोगों ने बताया कि पार्क का नामोनिशान मिटाने के लिए कथित कांग्रेसी नेता के इशारे पर उसके गुर्गों ने पार्क के बोर्ड को उखाड़कर फेंक दिया था. वहीं, क्षेत्र के एक बुजुर्ग ने बताया कि सोसाइटी में चार पार्क हैं. जिसमें एक पार्क की जमीन कब्जा कर उसे पहले ही बेचा जा चुका है. अब अटल पार्क की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है. बुजुर्ग ने कहा कि अगर प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, तो आगे चलकर बाकी बचे पार्कों पर भी कब्जा कर उन्हें बेच दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.