कानपुर: भारत को अंतरिक्ष में एक और कामयाबी हासिल हुई है. इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन यानी ISRO ने सोमवार दोपहर 2:43 बजे चंद्रयान-2 लॉन्च किया. आईआईटी कानपुर में चन्द्रयान-2 के लॉन्च होने से खुशी का माहौल है. वहीं इसको तैयार करने वाले प्रोफेसर आशीष दत्ता ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि आईआईटी कानपुर ने इसके मोशन प्लानिंग सिस्टम पर काम किया है.
- आईआईटी कानपुर में इस चंद्रयान का मोशन प्लानिंग सिस्टम और कम एनर्जी खर्च होने वाला सिस्टम डेवेलप किया गया है.
- आईआईटी कानपुर द्वारा विकसित लुनर रोवर दो साल की कड़ी मेहनत के बाद तैयार किया जा सका है, जिसमें लगभग 50 लाख रुपए की लागत आई है.
इस मॉडल में तीन अहम मॉड्यूल है. ऑर्बिटल लैंडर और रोवर आईआईटी कानपुर ने इसके मोशन प्लानिंग सिस्टम पर काम किया है. चंद्रयान-2 के चांद पर उतरते ही मोशन प्लानिंग का काम शुरू हो जाएगा. इसके अलावा यान के संचालन में ज्यादा खर्च न हो, इसके लिए भी आईआईटी कानपुर द्वारा काम किया गया है.
-प्रोफेसर आशीष दत्ता, आईआईटी, मेकैनिकल डिपार्टमेंट