ETV Bharat / state

कोरोना संबंधी प्रतिबंध हटाने से बढ़ रहे केस, चौथी लहर जैसी कोई बात नहीं : प्रो. मणींद्र अग्रवाल - आईआईटी कानपुर प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल

उत्तर प्रदेश में कोरोना के केस फिर से बढ़ने लगे हैं. आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने कहा कि वैक्सीनेशन के कारण लोगों के अंदर इम्यूनिटी बन चुकी है. घबराने की जरूरत नहीं हैं. उन्होंने कहा कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें.

प्रो. मणींद्र अग्रवाल
प्रो. मणींद्र अग्रवाल
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 10:56 AM IST

कानपुर: दिल्ली, नोएडा, लखनऊ समेत प्रदेश के तमाम शहरों में कोरोना के केस अचानक फिर से बढ़ने लगे हैं. एक ओर स्कूल खुलने से छात्र-छात्राएं संक्रमित हो रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कोरोना संबंधी सभी प्रतिबंध समाप्त होने के चलते लोगों में बचाव को लेकर कोई जागरूकता नहीं है. हालांकि, पद्मश्री से सम्मानित व आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल का कहना है कि अभी घबराने जैसी कोई बात नहीं है. कोरोना की चौथी लहर जैसी कोई बात नहीं है. एक से डेढ़ माह में जो प्रतिबंध खत्म किए गए, उनकी वजह से केस सामने आ रहे हैं.

दरअसल, आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने अपने गणितीय सूत्र माडल से कोरोना महामारी के आंकड़ों को तैयार किया और उनका जो आंकलन रहा वह बेहद सटीक रहा. उनके इस माडल को पूरे देश-दुनिया में सराहा गया. प्रो.मणींद्र ने बताया कि लोगों को अपने बचाव के लिए भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचना चाहिए.

यह भी पढ़ें: UP Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 35 मरीज मिले, NCR में मास्क जरूरी

इसके अलावा लोग मास्क पहनें. साथ ही हाथों को अच्छे से सैनिटाइज करते रहें. उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोगों में वैक्सीनेशन किया गया है, उससे अच्छी संख्या में सभी की इम्यूनिटी मजबूत हो चुकी है. इसलिए कोरोना से डरना नहीं है. हां सावधानी जरूर बरतें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर: दिल्ली, नोएडा, लखनऊ समेत प्रदेश के तमाम शहरों में कोरोना के केस अचानक फिर से बढ़ने लगे हैं. एक ओर स्कूल खुलने से छात्र-छात्राएं संक्रमित हो रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कोरोना संबंधी सभी प्रतिबंध समाप्त होने के चलते लोगों में बचाव को लेकर कोई जागरूकता नहीं है. हालांकि, पद्मश्री से सम्मानित व आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल का कहना है कि अभी घबराने जैसी कोई बात नहीं है. कोरोना की चौथी लहर जैसी कोई बात नहीं है. एक से डेढ़ माह में जो प्रतिबंध खत्म किए गए, उनकी वजह से केस सामने आ रहे हैं.

दरअसल, आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने अपने गणितीय सूत्र माडल से कोरोना महामारी के आंकड़ों को तैयार किया और उनका जो आंकलन रहा वह बेहद सटीक रहा. उनके इस माडल को पूरे देश-दुनिया में सराहा गया. प्रो.मणींद्र ने बताया कि लोगों को अपने बचाव के लिए भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचना चाहिए.

यह भी पढ़ें: UP Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 35 मरीज मिले, NCR में मास्क जरूरी

इसके अलावा लोग मास्क पहनें. साथ ही हाथों को अच्छे से सैनिटाइज करते रहें. उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोगों में वैक्सीनेशन किया गया है, उससे अच्छी संख्या में सभी की इम्यूनिटी मजबूत हो चुकी है. इसलिए कोरोना से डरना नहीं है. हां सावधानी जरूर बरतें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.