कानपुर: आए दिन ही नए नवाचारों से चर्चा में रहने वाले आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों के नाम जल्द एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ने वाली है. आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञ अब 11वीं व 12वीं के छात्रों की पढ़ाई के लिए आनलाइन एजूकेशन पोर्टल साथी ( IIT Kanpur made Online Education Portal Saathi for 11th and 12th students) तैयार कर रहे हैं. इस पोर्टल की खास बात यह है, कि इसमें विज्ञान वर्ग के छात्र घर बैठे ही पढ़ाई कर सकेंगे. छात्रों को उनके पाठ्यक्रम से जुड़ी सभी तरह की पाठ्य सामग्री इस पोर्टल पर मिल सकेगी. इसके लिए आईआईटी कानपुर व उप्र सरकार के विशेषज्ञों ने एक साथ मंथन किया था. आगामी एक माह के अंदर ही यह पोर्टल छात्रों के लिए मुहैया हो जाएगा.
एआई चैटबोर्ड से मिलेगा फीडबैक: इस पूरे मामले पर आईआईटी कानपुर के प्रो.अभय करंदीकर ने बताया, कि इस पोर्टल में सबसे पहले हम अधिक से अधिक छात्रों को अपने साथ पंजीकृत करेंगे. स्कूली छात्रों, खासतौर से 11वीं व 12वीं के लिए यह एक सशक्त प्लेटफार्म होगा. इसमें यह भी खास बात है, कि जो आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों के पास छात्रों का फीडबैक आएगा, उसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित चैटबोर्ड का उपयोग किया जाएगा. बोले, यूपी बोर्ड के प्रदेश में 11वीं व 12वीं के छात्रों की संख्या लाखों में है. इसलिए हमें पूरी उम्मीद है कि अधिक से अधिक छात्र आईआईटी कानपुर के इस साथी प्लेटफार्म से जुड़कर पढ़ाई कर सकेंगे.
नई शिक्षा नीति के तहत लिया गया फैसला: करीब तीन वर्षों पहले सरकार ने शिक्षा के ढांचे को नया रूप देते हुए नई शिक्षा नीति को लागू कर दिया गया था. इस नई शिक्षा नीति के तहत ही आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों ने पहले चरण में 11वीं व 12वीं के छात्रों के लिए आनलाइन एजूकेशन पोर्टल बनाया है. विशेषज्ञों का दावा है, कि जल्द ही अन्य कक्षाओं के लिए भी पोर्टल पर ही पाठ्य सामग्री को मुहैया कराया जाएगा. जिससे छात्र स्कूल की पढ़ाई के साथ ही, जब चाहें तब आनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं.