कानपुर: जिस तरह युवा पढ़ाई के दौरान अपने पसंदीदा विषय से सबसे अधिक लगाव रखते हैं, ठीक वैसे ही जब वह अपने स्मार्टफोन पर किसी गेम को खेलते हैं तो उन्हें उसका भी चस्का लग जाता है. युवाओं के लिए कुछ समय पहले पबजी जैसे भी गेम बने थे. इनको खेलते समय कई युवाओं के साथ हादसे भी हुए थे. हालांकि सरकार ने समय रहते ही ऐसे गेम पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया था.अब कानपुर आईआईटी इंक्यूबेटेड कंपनी नाम: गेम्स की ओर से एक ऐसा गेम तैयार किया गया है. जिसे खेलते समय युवा महाभारत और रामायण के पाठ पढ़ सकते हैं.
भारतीय संस्कृति का होगा प्रचार-प्रसार
कानपुर आईआईटी इंक्यूबेटेड कंपनी नम: गेम तैयार करने वाले अमित गुप्ता ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि वैसे तो सभी तरह के आनलाइन गेम्स में तरह-तरह के हथियारों का उपयोग करते हुए कलाकारों को दिखाया जाता है. क्योंकि अधिकतर गेम विदेशों में बनाए जाते हैं, इसलिए वो गेम को एक अलग तरह का फार्मेट देते हैं. लेकिन यह नम: गेम युवाओं को संदेश देगा. वह पूरे विश्व में फैल सकता है. इस ऑनलाइन गेम के माध्यम से भारतीय संस्कृति की धरोहरों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार होगा. इसी मकसद से इस गेम को तैयार किया गया है. उन्होंने बताया कि आईआईटी कानपुर की वेबसाइट से इस गेम की पूरी जानकारी ली जा सकती है.
करियर के तौर पर जुड़ सकते युवा
अमित गुप्ता ने बताया कि विदेशों में तैयार होने वाले ऑनलाइन गेम्स में कई तरह के ऐसे नियम होते हैं. जिनके चलते युवा तमाम मुश्किलों में पड़ जाते हैं. लेकिन युवा नम: गेम से जुड़कर अपना करियर बना सकते हैं. इस तरह के गेम में टूर्नामेंट के विकल्प दिए गए हैं. जिनमें पूरी तरह से पारदर्शिता बरती गई है. इस गेम को आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों ने भी देखा है और अपनी प्रमाणिकता इसके प्रति दी है.
यह भी पढ़ें- स्ट्रोक वाले मरीजों के लिए मददगार बनेंगे आईआईटी कानपुर के खास रोबोट, कराएंगे एक्सरसाइज