ETV Bharat / state

क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में 14 पायदान नीचे खिसका IIT कानपुर - आईआईटी कानपुर का 56वां दीक्षांत समारोह

क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में आईआईटी कानपुर को इस साल 278वां स्थान मिला है. जबकि पिछले साल 264वीं रैंक थी. संस्थान को ओवरआल 36.9 अंक मिले हैं.

IIT कानपुर
IIT कानपुर
author img

By

Published : Jun 29, 2023, 6:09 PM IST

कानपुर: भले ही आएदिन अपने नए नवाचारों से आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों व छात्रों के हुनर का डंका दुनिया के तमाम देशों में बजता हो, मगर क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में आईआईटी का प्रदर्शन बहुत शानदार नहीं रहा. पिछले साल जहां आईआईटी कानपुर की रैंक 264वीं थी, तो वहीं इस साल 14 पायदन नीचे फिसलकर 278वीं हो गई. एक ओर जहां आईआईटी कानपुर को पिछले दिनों नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) में इनोवेशन कैटेगरी में देश में पहला स्थान मिला था. वहीं, क्यू वर्ल्ड रैंकिंग में आईआईटी कानपुर की रैंक काफी पिछड़ गई. आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो.अभय करंदीकर का कहना है कि क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में केवल आईआईटी मुंबई का प्रदर्शन ही बेहतर रहा. अन्य आईआईटी की परफार्मेंस उतनी अच्छी नहीं रही.

आईआईटी को मिले 36.9 अंक: क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में आईआईटी कानपुर को ओवरआल 36.9 अंक मिले. एकेडमिक रेप्युटेशन में 34.7 अंक, इंप्लायर रेप्युटेशन में 49.3 अंक, फैकल्टी स्टूडेंट रेसियो में 14.2 अंक, सिटेशंस फैकल्टी में 75.5 अंक मिले. इंटरनेशनल फैकल्टी रेसियो में 2.1 अंक, इंटरनेशनल स्टूडेंट रेसियो में 1.1 अंक, इंटरनेशनल रिसर्च नेटवर्क में 3.3 अंक, इंप्लायमेंट आउटकम में 20.6 अंक व सस्टेनेबिलिटी में 21.8 अंक मिले. आईआईटी के प्रोफेसरों का कहना है कि जिस कैटेगरी में कम अंक मिले हैं, अब वहां सुधार किया जाएगा.

कंप्यूटर साइंस के छात्र फरजान को मिलेगा प्रेसीडेंट गोल्ड मेडल: इन दिनों आईआईटी कानपुर में 56वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां जोरों पर है. एक ओर जहां कैम्पस को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. वहीं, पदक हासिल करने वाले छात्रों की सूची भी तैयार हो गई है. सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले कंप्यूटर साइंस के छात्र फरजान आदिल को प्रेसीडेंट गोल्ड मेडल दिया जाएगा. जबकि इलेक्ट्रिकल विभाग के पीएचडी स्कॉलर वी.विनीत को डॉ. शंकर दयाल शर्मा अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंफोसिस के चेयरमैन व संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति होंगे. जबकि ओलंपियन एमसी मैरीकॉम व बोर्ड आफ टाटा संस के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन को मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा.

कानपुर: भले ही आएदिन अपने नए नवाचारों से आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों व छात्रों के हुनर का डंका दुनिया के तमाम देशों में बजता हो, मगर क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में आईआईटी का प्रदर्शन बहुत शानदार नहीं रहा. पिछले साल जहां आईआईटी कानपुर की रैंक 264वीं थी, तो वहीं इस साल 14 पायदन नीचे फिसलकर 278वीं हो गई. एक ओर जहां आईआईटी कानपुर को पिछले दिनों नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) में इनोवेशन कैटेगरी में देश में पहला स्थान मिला था. वहीं, क्यू वर्ल्ड रैंकिंग में आईआईटी कानपुर की रैंक काफी पिछड़ गई. आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो.अभय करंदीकर का कहना है कि क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में केवल आईआईटी मुंबई का प्रदर्शन ही बेहतर रहा. अन्य आईआईटी की परफार्मेंस उतनी अच्छी नहीं रही.

आईआईटी को मिले 36.9 अंक: क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में आईआईटी कानपुर को ओवरआल 36.9 अंक मिले. एकेडमिक रेप्युटेशन में 34.7 अंक, इंप्लायर रेप्युटेशन में 49.3 अंक, फैकल्टी स्टूडेंट रेसियो में 14.2 अंक, सिटेशंस फैकल्टी में 75.5 अंक मिले. इंटरनेशनल फैकल्टी रेसियो में 2.1 अंक, इंटरनेशनल स्टूडेंट रेसियो में 1.1 अंक, इंटरनेशनल रिसर्च नेटवर्क में 3.3 अंक, इंप्लायमेंट आउटकम में 20.6 अंक व सस्टेनेबिलिटी में 21.8 अंक मिले. आईआईटी के प्रोफेसरों का कहना है कि जिस कैटेगरी में कम अंक मिले हैं, अब वहां सुधार किया जाएगा.

कंप्यूटर साइंस के छात्र फरजान को मिलेगा प्रेसीडेंट गोल्ड मेडल: इन दिनों आईआईटी कानपुर में 56वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां जोरों पर है. एक ओर जहां कैम्पस को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. वहीं, पदक हासिल करने वाले छात्रों की सूची भी तैयार हो गई है. सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले कंप्यूटर साइंस के छात्र फरजान आदिल को प्रेसीडेंट गोल्ड मेडल दिया जाएगा. जबकि इलेक्ट्रिकल विभाग के पीएचडी स्कॉलर वी.विनीत को डॉ. शंकर दयाल शर्मा अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंफोसिस के चेयरमैन व संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति होंगे. जबकि ओलंपियन एमसी मैरीकॉम व बोर्ड आफ टाटा संस के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन को मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-जानिए क्यूएस रैंकिंग में आने के लिए राज्य विश्वविद्यालयों के लिए क्या है चुनौती, जानकारों ने कही यह बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.