ETV Bharat / state

Good News: प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर परिषदीय विद्यालयों में आदर्श पुस्तकालय बनेगा - परिषदीय विद्यालयों में आदर्श पुस्तकालय

बच्चों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. यहां अब प्राइवेट स्कूल और कॉलेज में बनी लाइब्रेरी की तर्ज पर ही परिषदीय विद्यालयों में भी आदर्श पुस्तकालय बनेंगे. जिससे बच्चों को पढ़ाई में काफी सहुलियत मिलेगी.

परिषदीय विद्यालयों में आदर्श पुस्तकालय
परिषदीय विद्यालयों में आदर्श पुस्तकालय
author img

By

Published : Jan 27, 2023, 5:47 PM IST

Updated : Jan 28, 2023, 12:02 PM IST

परिषदीय विद्यालयों में आदर्श पुस्तकालय

कानपुर: अक्सर आपने सुना और देखा भी होगा कि परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को प्राइवेट स्कूलों और कॉलेज में जो सुविधाएं मिलती है, वह उन्हें परिषदीय स्कूलों में नहीं मिल पाती हैं. इससे उन्हें पढ़ाई में काफी समस्या होती है. ऐसे में अब इन परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए एक अच्छी खबर है. अब प्राइवेट स्कूल और कॉलेज की तरह ही परिषदीय विद्यालयों में भी आदर्श पुस्तकालय बनाए जा रहे हैं, जिससे अब बच्चे यहां पर बैठकर अपनी पढ़ाई कर सकेंगे. इन विद्यालयों में बने आदर्श पुस्तकालय बिल्कुल आपको प्राइवेट स्कूल की लाइब्रेरी की तरह ही दिखाई देंगे.

etv bharat
परिषदीय विद्यालयों में आदर्श पुस्तकालय

दरअसल, परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होते हैं. ऐसे में चाहे वो बात फिर स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षकों की हो या फिर स्कूल में पठन-पाठन की सामग्री की. दोनों पर ही कड़े सवाल उठते हैं, इसलिए अब प्राइवेट स्कूलों और कॉलेजों की तरह ही इन बच्चों के लिए आदर्श पुस्तकालय की व्यवस्था की गई हैं, जिससे कि वह यहां पर बैठकर आराम से अपनी पढ़ाई को कर सकते हैं. इसकी शुरुआत बिधनू ब्लॉक, कल्यानपुर ब्लॉक समेत कई अन्य ब्लॉक के विद्यालयों में कर दी गई है. इसके लिए डीएम विशाख जी अय्यर और बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह द्वारा इन विद्यालयों को अलग से पुस्तकें भी दी गई है. लगभग 70 प्रतिशत विद्यालयों में ये आदर्श पुस्तकालय बनाए भी जा चुके है. बाकी 30 प्रतिशत विद्यालयों में भी जल्द से जल्द इन्हें बनाया जाएगा.

etv bharat
आदर्श पुस्तकालय

ईटीवी भारत से विशेष बातचीत के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह ने बताया कि जिले में कुल 1787 परिषदीय विद्यालय है. इन विद्यालयों में जिलाधिकारी कानपुर और सीडीओ के निर्देश पर आदर्श पुस्तकालय बनाए जा रहे है. उन्होंने कहा कि बिधनू ब्लॉक के सभी विद्यालयों और कल्यानपुर ब्लॉक के सभी विद्यालयों समेत अन्य ब्लॉकों में आदर्श पुस्तकालय बनाने का काम किया जा रहा है. लगभग हमने 70 फीसदी काम पूरा कर भी लिया है, जल्दी जो बाकी का 30%फीसदी काम है उसे भी हम पूरा कर लेंगे. आगे जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि महानिदेशालय की ओर से इन विद्यालयों में 500 किताबें भी दी गईं है. अब यहां पर पढ़ने वाले बच्चे प्राइवेट स्कूल और कॉलेज में बनी लाइब्रेरी की तरह ही इन परिषदीय विद्यालयों में बने आदर्श पुस्तकालयों में बैठकर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे.

etv bharat
पढ़ाई करते बच्चे

शहर में 11 विकास खंडों में इतने हैं, परिषदीय विद्यालय
कुल परिषदीय विद्यालय-1787
बिधनू ब्लॉक-187 स्कूल
कल्यानपुर ब्लॉक-147 स्कूल
समेत कुल 70 फीसदी विद्यालयों में लाइब्रेरी बन गई है. बाकी 30 फीसदी में विद्यालयों में भी जल्द ही बना दी जाएंगी. जिसको लेकर बीडीओ को आदेश भी दे दिया गया है.

यह भी पढ़ें- Suicide In Kanpur: बर्थडे पार्टी के विवाद में पति-पत्नी ने ट्रेन से कटकर दे दी जान

परिषदीय विद्यालयों में आदर्श पुस्तकालय

कानपुर: अक्सर आपने सुना और देखा भी होगा कि परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को प्राइवेट स्कूलों और कॉलेज में जो सुविधाएं मिलती है, वह उन्हें परिषदीय स्कूलों में नहीं मिल पाती हैं. इससे उन्हें पढ़ाई में काफी समस्या होती है. ऐसे में अब इन परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए एक अच्छी खबर है. अब प्राइवेट स्कूल और कॉलेज की तरह ही परिषदीय विद्यालयों में भी आदर्श पुस्तकालय बनाए जा रहे हैं, जिससे अब बच्चे यहां पर बैठकर अपनी पढ़ाई कर सकेंगे. इन विद्यालयों में बने आदर्श पुस्तकालय बिल्कुल आपको प्राइवेट स्कूल की लाइब्रेरी की तरह ही दिखाई देंगे.

etv bharat
परिषदीय विद्यालयों में आदर्श पुस्तकालय

दरअसल, परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होते हैं. ऐसे में चाहे वो बात फिर स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षकों की हो या फिर स्कूल में पठन-पाठन की सामग्री की. दोनों पर ही कड़े सवाल उठते हैं, इसलिए अब प्राइवेट स्कूलों और कॉलेजों की तरह ही इन बच्चों के लिए आदर्श पुस्तकालय की व्यवस्था की गई हैं, जिससे कि वह यहां पर बैठकर आराम से अपनी पढ़ाई को कर सकते हैं. इसकी शुरुआत बिधनू ब्लॉक, कल्यानपुर ब्लॉक समेत कई अन्य ब्लॉक के विद्यालयों में कर दी गई है. इसके लिए डीएम विशाख जी अय्यर और बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह द्वारा इन विद्यालयों को अलग से पुस्तकें भी दी गई है. लगभग 70 प्रतिशत विद्यालयों में ये आदर्श पुस्तकालय बनाए भी जा चुके है. बाकी 30 प्रतिशत विद्यालयों में भी जल्द से जल्द इन्हें बनाया जाएगा.

etv bharat
आदर्श पुस्तकालय

ईटीवी भारत से विशेष बातचीत के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह ने बताया कि जिले में कुल 1787 परिषदीय विद्यालय है. इन विद्यालयों में जिलाधिकारी कानपुर और सीडीओ के निर्देश पर आदर्श पुस्तकालय बनाए जा रहे है. उन्होंने कहा कि बिधनू ब्लॉक के सभी विद्यालयों और कल्यानपुर ब्लॉक के सभी विद्यालयों समेत अन्य ब्लॉकों में आदर्श पुस्तकालय बनाने का काम किया जा रहा है. लगभग हमने 70 फीसदी काम पूरा कर भी लिया है, जल्दी जो बाकी का 30%फीसदी काम है उसे भी हम पूरा कर लेंगे. आगे जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि महानिदेशालय की ओर से इन विद्यालयों में 500 किताबें भी दी गईं है. अब यहां पर पढ़ने वाले बच्चे प्राइवेट स्कूल और कॉलेज में बनी लाइब्रेरी की तरह ही इन परिषदीय विद्यालयों में बने आदर्श पुस्तकालयों में बैठकर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे.

etv bharat
पढ़ाई करते बच्चे

शहर में 11 विकास खंडों में इतने हैं, परिषदीय विद्यालय
कुल परिषदीय विद्यालय-1787
बिधनू ब्लॉक-187 स्कूल
कल्यानपुर ब्लॉक-147 स्कूल
समेत कुल 70 फीसदी विद्यालयों में लाइब्रेरी बन गई है. बाकी 30 फीसदी में विद्यालयों में भी जल्द ही बना दी जाएंगी. जिसको लेकर बीडीओ को आदेश भी दे दिया गया है.

यह भी पढ़ें- Suicide In Kanpur: बर्थडे पार्टी के विवाद में पति-पत्नी ने ट्रेन से कटकर दे दी जान

Last Updated : Jan 28, 2023, 12:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.