कानपुर: जनपद के एक तालाब में वृद्ध दंपति का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर पहुंच गई. वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से मृतकों के बारे में जानकारी ली, साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
फिलहाल मौत का कारण जहर खाना बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस मौत की हकीकत की जांच कर रही है.
तालाब में मिला दंपति का शव
यह घटना जनपद के महाराजपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव की है. इस गांव के रहने वाले 65 वर्षीय बद्री कुशवाहा और उनकी पत्नी शिव प्यारी कुशवाहा पारिवारिक विवाद के कारण काफी दिनों से अवसाद में थे. मंगलवार को दोनों के शव सरसौल गांव के बाहर बने तालाब में पाया गया.
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस घटनास्थल की जांच पड़ताल करने के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी ग्रामीण प्रदुम्न सिंह का कहना है कि फिलहाल दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या की है. पुलिस ने जब गहनता से छानबीन की तो पता चला कि दोनों अपनी लड़की के घर में रह रहे थे. जहां जमा पूंजी खत्म होने के बाद दंपति वापस अपने घर लौट आए थे. एसपी का कहना है कि पति-पत्नी के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.