कानपुर: कैसे एटीएम से चोर लाखों रुपये निकालते हैं, कैसे बिना एटीएम यूज करे ही ग्राहकों के अकाउंट से रुपये कट जाते हैं, कौन से एटीएम को चोर अपना निशाना बनाते हैं, ऐसे ही कई सवालों का जवाब आज आपको ईटीवी भारत की इस खबर में मिलेगा. ईटीवी भारत की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पूरा वीडियो देखें और समझे कि कैसे एटीएम लुटेरे घटना को अंजाम देते थे.
हाल ही में एसपी साउथ दीपक भूकर ने नौबस्ता पुलिस के साथ मिलकर एटीएम चोरों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए एटीएम चोरों से लाखों रुपये की पुलिस ने बरामदगी की. साथ ही एटीएम चोरों से एसपी साउथ ने यह भी जाना कि आखिर कैसे वे एटीएम से लाखों रुपये निकाल लेते हैं और इसमें वे किस औजार का इस्तेमाल करते हैं.
ये भी पढ़ें: सावधान! ATM भी होने लगे हैक, सॉफ्टवेयर की मदद से उड़ाए 5 करोड़
एसपी साउथ दीपक भूकर एटीएम चोरों को अपने साथ बैंक मैनेजर की जानकारी में एसबीआई के एटीएम पर ले गए, जहां एटीएम लुटेरे ने डेमो देते हुए अकाउंट से बिना कटे ही 9 हजार रुपये निकाल लिए. एटीएम से रुपये निकालने के लिए चोर एक चिमटेनुमा औजार का इस्तेमाल करते थे, जिसको एक से डेढ़ लाख रुपये में ये बनवाते थे. एटीएम में डाली गई धनराशि उस चिमटे में आकर फंस जाती थी, जिसके बाद शटर के द्वारा चिमटे को खींचकर वह रुपये निकाल लिए जाते थे.