कानपुरः शहर में एक सिपाही और उसकी भतीजी ने 6 व्यापारियों और अधिकारियों को हनीट्रैप का शिकार बना लिया. मामले में चौंकाने वाली एक बात यह भी है कि खुद सिपाही अपनी भतीजी को सामने लाकर लोगों को हनी ट्रैप का शिकार बनाता था. सिपाही अपनी भतीजी को पुलिस की एके-47 के साथ फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर धमक बनाता था. वहीं, उसकी भतीजी भी सोशल मीडिया पर एके-47 के नाम से चर्चित है.
हनीट्रैप की शिकार हुए एक व्यापारी ने पूरे रैकेट का खुलासा किया. व्यापारी हरिश्चंद्र ने बताया कि सिपाही और उसकी भतीजी ने उसे अपने जाल में फंसा लिया. जेल से छूटने के बाद व्यापारी ने मामले में शिकायत की तो पुलिस ने सिपाही और उसकी भतीजी के गैंग पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है.
पीड़ित हरिश्चंद्र के मुताबिक रविंद्र सिपाही होते हुए भी राखी और मौरंग का काम करता था. उसका कल्याणपुर में राखी मौरंग का थोक कारोबार है. इसी सिलसिले में उसकी उससे दोस्ती हुई थी. सिपाही ने पहले ढाई लाख रुपए मौरंग के लिए एडवांस में लिए और इसके बाद पैसा वापस मांगा तो सिपाही ने अपनी भतीजी द्वारा उसे हनीट्रैप के जाल में फंसा लिया. हरिश्चंद्र के मुताबिक भतीजी ने उसे कई बिल्डरों को मौरंग सप्लाई के ऑर्डर दिलवाने के नाम पर एक होटल में बुलाया. वहां उसकी हरकतें देखकर वह बाहर निकलकर भाग गया.
व्यापारी ने बताया कि इसके बाद सीमा ने उसके ऊपर आरोप लगाया कि उसने मेरे साथ गलत काम किया है. इसके बाद सिपाही ने भतीजी द्वारा कल्याणपुर थाने में रेप का एफआईआर दर्ज करा दिया. पुलिस ने भी कुछ नहीं सुना और जेल भेज दिया. इसके बाद सीमा और रविंद्र उसकी पत्नी से समझौते के नाम पर 50 लाख की डिमांड करते रहे. 3 महीने बाद जब हरिश्चंद्र छूट के आया तो उन्होंने सीमा और सिपाही रविंद्र का पूरा रिकॉर्ड खोजना शुरू किया. इस दौरान उरई, छतरपुर भोपाल जैसे शहरों में उन्होंने 6 पीड़ित व्यापारी अधिकारी मिले जिन पर सीमा ने रविंद्र के साथ मिलकर रेप के मुकदमे दर्ज कराए थे.
इस बारे में एसीपी कल्यानपुर विकास पांडे बताया कि कल्यानपुर थाने में व्यापारी हरिश्चंद्र ने सिपाही रविन्द्र और उसकी भतीजी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. जांच के बाद सिपाही रविंद्र को पुलिस से बर्खास्त कर दिया गया है. वहीं, इस केस में चार्जशीट लगाकर अदालत में दाखिल कर दी गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. एसीपी के अनुसार इस गैंग ने दो राज्यों में अब तक 6 शिकार बनाए हैं.
ये भी पढ़ेंः कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहे थे तीन मजदूर, दम घुटने से एक की मौत, दो गंभीर