ETV Bharat / state

कानपुर: हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को रास्ते में ही हो गया था एनकाउंटर का शक - कानपुर की ताजा खबर

कानपुर मुठभेड़ के मुख्य आरोपी विकास दुबे को रास्ते भर अपने एनकाउंटर का डर सता रहा था. जब यूपी एसटीएफ उज्जैन से उसे लेकर कानपुर आ रही थी, तो वह उनसे बार-बार एक ही सवाल करता था कि रास्ते में मुझे मार तो नहीं दोगे.

etv bharat
हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे.
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 10:31 PM IST

कानपुर: कानपुर मुठभेड़ के मुख्य आरोपी विकास दुबे को जब यूपी एसटीएफ उज्जैन से लेकर कानपुर आ रही थी, तो पूरे रास्ते में उसे अपने एनकाउंटर का डर सता रहा था. जब पुलिसकर्मी उससे मुठभेड़ के बारे में पूछते, तो वह झल्ला जाता था और उनसे पूछता था कि कहीं रास्ते में मुझे मार तो नहीं दोगे. उसे इसलिए डर लग रहा था कि पुलिस उसके पांच साथियों का एनकाउंटर पहले ही कर चुकी थी.

विकास दुबे को रास्ते में ही हो गया एनकाउंटर का शक.

9 जुलाई को उसे उज्जैन महाकाल मंदिर में दर्शन के दौरान एमपी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद उसी दिन देर रात को यूपी एसटीएफ उज्जैन से लेकर उसे कानपुर के लिए रवाना हुई. 10 जुलाई की सुबह कानपुर पहुंचने के पहले कुछ ही दूरी पर एसटीएफ की गाड़ी पटल गई. इस दौरान मौके का फायदा उठाकर वह पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर भागने लगा और जब पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया, तो उसने फायरिंग कर दी. एसटीएफ की ओर के जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से वह घायल हो गया. उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


2 जुलाई को कानपुर के थाना चौबेपुर के अंतर्गत बिकरू गांव में पुलिस की टीम उसे गिरफ्तार करने गई थी. इस दौरान उसने अपने साथियों के साथ पुलिस टीम पर घर के अंदर और छत पर से फायरिंग शुरू कर दी थी. इसके बाद पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ होने लगी और पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को मार गिराया था. वहीं विकास दुबे अपने साथियों के साथ फरार हो गया था. इस मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे, जबकि कई अन्य घायल हो गए थे.

घटना के बाद से पुलिस और एसटीएफ की कई टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमरी करने लगीं. इस दौरान एसटीएफ ने एक मुठभेड़ में उसके शार्प शूटर अमित दुबे को मार गिराया था. वहीं 9 जुलाई को उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन करने के दौरान एमपी पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था.

कानपुर: कानपुर मुठभेड़ के मुख्य आरोपी विकास दुबे को जब यूपी एसटीएफ उज्जैन से लेकर कानपुर आ रही थी, तो पूरे रास्ते में उसे अपने एनकाउंटर का डर सता रहा था. जब पुलिसकर्मी उससे मुठभेड़ के बारे में पूछते, तो वह झल्ला जाता था और उनसे पूछता था कि कहीं रास्ते में मुझे मार तो नहीं दोगे. उसे इसलिए डर लग रहा था कि पुलिस उसके पांच साथियों का एनकाउंटर पहले ही कर चुकी थी.

विकास दुबे को रास्ते में ही हो गया एनकाउंटर का शक.

9 जुलाई को उसे उज्जैन महाकाल मंदिर में दर्शन के दौरान एमपी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद उसी दिन देर रात को यूपी एसटीएफ उज्जैन से लेकर उसे कानपुर के लिए रवाना हुई. 10 जुलाई की सुबह कानपुर पहुंचने के पहले कुछ ही दूरी पर एसटीएफ की गाड़ी पटल गई. इस दौरान मौके का फायदा उठाकर वह पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर भागने लगा और जब पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया, तो उसने फायरिंग कर दी. एसटीएफ की ओर के जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से वह घायल हो गया. उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


2 जुलाई को कानपुर के थाना चौबेपुर के अंतर्गत बिकरू गांव में पुलिस की टीम उसे गिरफ्तार करने गई थी. इस दौरान उसने अपने साथियों के साथ पुलिस टीम पर घर के अंदर और छत पर से फायरिंग शुरू कर दी थी. इसके बाद पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ होने लगी और पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को मार गिराया था. वहीं विकास दुबे अपने साथियों के साथ फरार हो गया था. इस मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे, जबकि कई अन्य घायल हो गए थे.

घटना के बाद से पुलिस और एसटीएफ की कई टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमरी करने लगीं. इस दौरान एसटीएफ ने एक मुठभेड़ में उसके शार्प शूटर अमित दुबे को मार गिराया था. वहीं 9 जुलाई को उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन करने के दौरान एमपी पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.