कानपुर. जनपद के चर्चित हत्याकांड का मुख्य आरोपी महफूज अख्तर व उसके अन्य साथी यूपी विधानसभा में सपा विधायकों के साथ नजर आए. गैंगस्टर महफूज अख्तर, अमिताभ बाजपेई, इरफान सोलंकी, हसन रूमी और बटऊ यादव सपा विधायकों के साथ विधानसभा के अति सुरक्षित वेल तक पहुंच गए. सोशल मीडिया पर विधानसभा के अंदर हत्यारोपित और हिस्ट्रीशीटर के साथ मौजूद तीनों विधायकों की फोटो तेजी से वायरल हो रही हैं.
गौरतलब है कि शहर के चर्चित हत्याकांड का मुख्य आरोपी महफूज पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, जबरन जमीन पर कब्जा करने जैसे आधे दर्जन से ज्यादा गंभीर मामले दर्ज हैं. बीते साल 20 जून 2020 को पिंटू सेंगर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस पर महफूज को शहर न आने पर जमानत मिली थी.
कल विधानसभा के अति सुरक्षित वेल तक पहुंचकर उसने सपा के तीनों विधायक कानपुर की आर्यनगर विधानसभा से विधायक अमिताभ बाजपाई, सीसामऊ विधानसभा से विधायक इरफान सोलंकी और छावनी विधानसभा से विधायक हसन रूमी के साथ फोटो खिंचवाई.
फोटो को अपने फेसबुक पेज पर अपलोड कर दिया. सबसे बड़ा सवाल यह है कि अति सुरक्षित जगह पर ऐसे अपराधियों का पहुंचना व विधायक के साथ फोटो खिंचवाना कहीं न कहीं इनकी नजदीकियों को उजागर करता है.
पढ़ेंः मुख्तार के करीबी जुगनू वालिया का घर पुलिस ने किया कुर्क
मामले के तेजी से फैलने के बाद भाजपा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने भी सपा विधायकों पर हमला बोल दिया है. मैथानी ने मामले को गंभीर बताया है. साथ ही इस घटना पर मुख्यमंत्री से मिलकर कार्यवाही की मांग करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि यही समाजवादी पार्टी का असली चेहरा है. इसकी वजह से जनता ने उन्हें विधानसभा चुनावों नकार दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप