कानपुर: गुजैनी थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में मंगलवार की सुबह उस समय अफरातफरी मच गई. जब एक महिला पानी की टंकी पर चढ़ गई. महिला द्वारा टंंकी से कूदकर जान देनी की बात पर लोगों में हड़कंप मच गया. महिला ने कहा कि उसके पति के निर्दोष भाइयों को पुलिस ने हत्या के मामले में जेल भेज दिया है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.
कानपुर महानगर के साउथ में स्थित गुजैनी थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर स्थित पानी की टंकी पर महिला चढ़ गई. महिला जोर-जोर से चिल्लाने लगी कि वह टंकी से कूदकर अपनी जान दे देगी. महिला ने बताया कि एक माह पहले उसके पति लापता हो गए थे. उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट गोविंद नगर थाने में दर्ज है. इसके कुछ दिनों बाद उसके पति की मोटरसाइकिल सांड थाना क्षेत्र के अंतर्गत पाई थी. महिला ने कहा कि उसके पति के निर्दोष भाइयों को पुलिस ने हत्या के मामले में जेल भेज दिया है. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने उसे टंकी पर चढ़ा देखकर समझाकर उतारने का प्रयास करने लगे. जबकि वह न्याय न मिलने पर कूदने की बात कहने लगी. उसके कूदने की धमकी पर पुलिस अधिकारी सहमे रहे. पुलिस अधिकारियों द्वारा किसी तरह समझा बुझाकर महिला को नीचे उतारा गया.
इस दौरान पानी की टंकी के पास कई घंटो तक महिला का हाईवोल्टे ड्रामा चलता रहा. महिला लगातार दादानगर मील एरिया की चौकी इंचार्ज गीता सिंह को बुलाए जाने को कह रही थी. लेकिन मौके पर पहुंचे एसीपी अभिषेक पांडे ने बताया कि महिला को समझा बुझाकर नीचे उतार लिया गया. उन्होंने बताया कि महिला ने कानूनी कार्रवाई के चलते यह कदम उठाई थी. उन्होंने कहा कि जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- देवरानी और जेठानी दिन में करती थी रेकी, रात में इनके पति करते थे चोरी