कानपुर: जिले में शनिवार को दोपहर के बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. आसमान में काले बादल मंडराने लगे. थोड़ी देर में तेज हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से निजात दिलाई. इस दौरान शहर के कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई है.
मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को भी बारिश की आशंका जताई थी. पिछले 4 दिन अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस था, जबकि न्यूनतम 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास था.
शुक्रवार की दोपहर को अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. शुक्रवार रात से ही बूंदाबांदी और हल्की बारिश हुई, जिसके बाद शनिवार को भी मौसम खुशनुमा रहा और दोपहर होते-होते जमकर हवा चली. दोपहर बाद जमकर पानी बरसा, जिससे लोगों को गर्मी से निजात मिल सकी.