कानपुरः केंद्र और प्रदेश सरकार ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है, लेकिन हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जोन में दुकानों को बंद रखने का आदेश है. इसी क्रम में सोमवार को जिले में भी शराब की दुकानों को खोला गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके इसके लिए पुलिस मुस्तैद थी, लेकिन कई दुकानों के बाहर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई.
सरकार के आदेश के बाद जिले के कुछ क्षेत्रों में शराब की दुकानों को खोला गया. इस दौरान लोग सुबह से ही दुकानों के बाहर लाइन लगाकर खड़े थे. लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए कई दुकानों पर पुलिसकर्मियों को भी मुस्तैद किया गया है. वहीं कहीं कहीं शराब की दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.