कानपुर: महानगर में रोजाना कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. पुलिस विभाग भी इससे अछूता नहीं है. इसके चलते एसएसपी ने जनसुनवाई के लिए नया कदम उठाया है. अब एसएसपी कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फरियादियों की बात सुनी जाएगी.
कोरोना से बचाव का रास्ता
एसएसपी अनंत देव ने अपने कार्यालय में जनसुनवाई के लिए वीडियो कॉन्फेंसिग का रास्ता अपनाया है, जिससे अधिकारी और कार्यालय में कार्यरत पुलिसकर्मियों को ग्रसित होने से बचाया जा सके. वहीं सीओ अनवरगंज सैफ्फुद्दीन बेग ने खुद के खर्चे से कार्यालय में एक डोरबेल लगवाई है. डोरबेल के माध्यम से सीओ कार्यालय में आने वाले फरियादियों की शिकायत सुनी जा सकती है.
पुलिसकर्मी रहेंगे सुरक्षित
सीओ अनवरगंज सैफ्फुद्दीन बेग ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए कार्यालय में हाईटेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचाया जा सके. इस तरह फरियादियों की शिकायतें भी सुनी जा सकती हैं और पुलिसकर्मी भी सुरक्षित रहेंगे.