कानपुर: जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता ही जा रहा है और लगातार नये-नये मामले सामने आ रहे हैं. जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच चुकी है. जिले में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले कुली बाजार क्षेत्र में सामने आये हैं.
कानपुर के रेल बाजार थाना अंतर्गत फेटकुल गंज क्षेत्र में कोरोना का संदिग्ध मरीज मिलने की सूचना पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंंच कर संदिग्ध मरीज का सैंपल कलेक्ट किया. बतया जा है कि, मोहल्ले वालों को पता चला था कि कुली बाजार में रहने वाला एक परिवार फेटकुल गंज में अपने पिता के यहाँ रहने आया है. जिसके बाद मोहल्ले में हड़कंप मच गया और लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी.
जानकारी मिलते ही थाना रेल बाजार की टीम मौके पर पहुंच गयी. पुलिस की पूछताछ में संदिग्ध मरीज ने बताया कि, वह सब्जी का ठेला लगाता है और कुली बाजार से अपने ससुर के यहां पत्नी की डिलीवरी कराने के लिए आया है. मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पति-पत्नी दोनों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया.