ETV Bharat / state

नहीं लगेगा हजरत सैय्यद की दरगाह का मेला, जानें क्या है वजह.. - कानपुर लेटेस्ट न्यूज

कानपुर बिल्हौर के मकनपुर में हजरत सैय्यद कुतुबुद्दीन जिंदाशाह मदार की दरगाह पर लगने वाला मेला कोरोना संक्रमण और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस साल फिर टल गया है. बीते साल भी कोरोना के चलते इस मेले का आयोजन नहीं हो सका था.

etv bharat
नहीं लगेगा हजरत सैय्यद की दरगाह का मेला
author img

By

Published : Jan 20, 2022, 2:29 PM IST

कानपुर: बिल्हौर के मकनपुर में हजरत सैय्यद कुतुबुद्दीन जिंदाशाह मदार की दरगाह पर लगने वाला मेला कोरोना संक्रमण और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस साल फिर टल गया है. बीते साल भी कोरोना के चलते इस मेले का आयोजन नहीं हो सका था. हालांकि मेला कमेटी के कई सदस्यों की तरफ से मेला लगाने का प्रस्ताव दिया गया था. लेकिन चिकित्सकों की सलाह और मुख्य चिकित्साधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर इस बार भी मेला नहीं लगेगा.

गौरतलब है कि बिल्हौर तहसील के मकनपुर में हर साल उत्तर भारत का सबसे बड़ा घोड़ो का मेला लगता है. मेले में दूर-दूर से व्यापारी आकर घोड़ो की खरीदते और बेचते हैं. वहीं इस मेले में बाबा जिंदाशाह मदार के दर्शन के लिए भी देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आते हैं. लेकिन इस बार फिर कोरोना व विधानसभा चुनाव की वजह से मेला न लगने के निर्णय से मेला कमेटी के सदस्यों में मायूसी है.

यह भी पढ़ें- यहां लगता है आशिकों का मेला, प्रेम पाने को आते हैं लोग...

इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी बिल्हौर लक्ष्मी नागप्पा ने बताया कि मेला कमेटी के सदस्यों के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है. बुधवार को कोरोना संक्रमण के पांच मरीज मकनपुर में मिले हैं. इसी को देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर: बिल्हौर के मकनपुर में हजरत सैय्यद कुतुबुद्दीन जिंदाशाह मदार की दरगाह पर लगने वाला मेला कोरोना संक्रमण और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस साल फिर टल गया है. बीते साल भी कोरोना के चलते इस मेले का आयोजन नहीं हो सका था. हालांकि मेला कमेटी के कई सदस्यों की तरफ से मेला लगाने का प्रस्ताव दिया गया था. लेकिन चिकित्सकों की सलाह और मुख्य चिकित्साधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर इस बार भी मेला नहीं लगेगा.

गौरतलब है कि बिल्हौर तहसील के मकनपुर में हर साल उत्तर भारत का सबसे बड़ा घोड़ो का मेला लगता है. मेले में दूर-दूर से व्यापारी आकर घोड़ो की खरीदते और बेचते हैं. वहीं इस मेले में बाबा जिंदाशाह मदार के दर्शन के लिए भी देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आते हैं. लेकिन इस बार फिर कोरोना व विधानसभा चुनाव की वजह से मेला न लगने के निर्णय से मेला कमेटी के सदस्यों में मायूसी है.

यह भी पढ़ें- यहां लगता है आशिकों का मेला, प्रेम पाने को आते हैं लोग...

इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी बिल्हौर लक्ष्मी नागप्पा ने बताया कि मेला कमेटी के सदस्यों के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है. बुधवार को कोरोना संक्रमण के पांच मरीज मकनपुर में मिले हैं. इसी को देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.