कानपुर: सवारी गाड़ी के परमिट पर माल ढुलाई की शिकायत मिलने के बाद स्टेट जीएसटी की एसआईबी और मोबाइल टीम ने शताब्दी ट्रैवल्स पर छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की. छापेमारी के दौरान शताब्दी ट्रैवल्स में हड़कंप मच गया. गोदाम में जमा किए गए सामानों के साथ बसों में लोड माल को टीम ने बारीकी से चेक किया.
एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-2 दिनेश मिश्रा के निर्देश पर डिप्टी कमिश्नर चंद्रशेखर, प्रमोद कुमार और वीके मिश्रा के नेतृत्व में 3 टीमों ने टैक्स चोरी की शिकायत पर छापेमारी की. स्टेट जीएसटी एसआइबी के डिप्टी कमिश्नर चंद्रशेखर ने जानकारी देते हुए बताया कि कई व्यापारियों की शिकायत मिली रही थी कि इनके पास सवारी ढोने का परमिट है, लेकिन शताब्दी ट्रैवल्स से माल ढुलाई का कार्य किया जा रहा है.
वहीं शताब्दी ट्रैवल्स के मालिक नारायण शर्मा का कहना है कि सवारी अपने साथ 32 किलोग्राम तक लगेज लेकर चल सकती है. सब छोटे व्यापारियों के लगेज हैं. नारायण शर्मा से गोदाम में डंप किये गए माल के बारे में जब बात की गई तो वह कन्नी काटते रहे.
ये भी पढ़ें- कानपुर देहात में बकरी चोर गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार