कानपुर: ट्रेन में सफर के दौरान अगर आपको नींद आ जाती है तो आपका कीमती सामान चोरी हो सकता है. जी हां, यह बिल्कुल सच है, क्योंकि राजकीय रेलवे पुलिस ने ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों के पास से जो सामान बरामद किया गया है, उसकी कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपये है, जिससे लगता है कि इन चोरों ने कई यात्रियों को अपना निशाना बनाया है.
रेल में बढ़ती वारदातों पर लगाम लगाने के लिए रेलवे पुलिस लगातार प्रयासरत है, लेकिन ट्रेनों में सक्रिय चोर उनके इस मंसूबे पर पानी फेर रहे थे. जीआरपी ने ऐसे अपराधियों की धरपकड़ करने के लिए शुक्रवार देर रात सघन चेकिंग अभियान चलाकर पांच चोरों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके पास से चोरी के 10 महंगे मोबाइल फोन, सोने की चेन व अंगूठी समेत नशीला पाउडर भी बरामद किया.
जीआरपी थाना प्रभारी राम मोहन राय ने बताया कि यह लोग यात्री बनकर ट्रेनों में चढ़ जाते थे और जो यात्री इनको सोता हुआ मिलता, उसका सामान चोरी कर लेते थे. उन्होंने बताया कि इन लोगों से जब पूछताछ की गई तो इन्होंने 10 से ज्यादा वारदातों को अंजाम देना क़बूला है. पांचों के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा के अंतर्गत कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय विज्ञान दिवस: कानपुर में 11वीं के छात्र ने बनाया वायरलेस टेस्टर