ETV Bharat / state

LIVE VIDEO OF ACCIDNET : कानपुर में अचानक गिरा बाउंड्री वॉल, दबकर नानी और नाती की मौत - दीवार गिरने से नानी नाती की मौत

कानपुर में बाउंड्र वॉल गिरने से नानी और नाती की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस राहत कार्य शुरू करते हुए दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घर के पास बनी बाउंड्री वॉल गिरी
घर के पास बनी बाउंड्री वॉल गिरी
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 7:15 PM IST

Updated : Jan 31, 2023, 9:02 PM IST

घटना का सीसीटीवी वीडियो

कानपुर: किदवई नगर थाना क्षेत्र के कंजड़ पुरवा में घर के बाहर की बाउंड्री वॉल गिरने से नानी नाती नीचे दब गए. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, सूचना पर पहुंची सर्किल फोर्स ने दोनों शव को हैलट भेजा है. साथ ही साथ राहत कार्य शुरू कर दिया है.

मौके पर मौजूद पुलिस
मौके पर मौजूद पुलिस
किदवई नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कंजर पुरवा नामक बस्ती में कच्चे-पक्के मकान बने हुए हैं. यहीं बने बरसों पुराने मकान की बाउंड्री वॉल मंगलवार को गिर गई. बाउंड्री वॉल के साथ लगा हुआ लोहे का भारी गेट भी गिर गया. कृष्णा (60) अपने नाती कुणाल (7) के साथ बाउंड्री के पास बैठी हुई थी. अचानक बाउंड्रीवाल गिरने से नानी और नाती नीचे दब गए. जिससे मौके पर हड़कंप मच गया. आस-पास मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत दीवार और गेट हटाया पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य शुरू किया. पुलिस और स्थानीय लोगों ने मलबा हटाकर देखा तो नानी कृष्णा और नाती कुणाल की मौत हो चुकी थी.
राहत कार्य करती पुलिस
राहत कार्य करती पुलिस

घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह नानी और नाती दर्दनाक मौत का शिकार हो गए. सीसीटीवी वीडियो में दिखाई दे रहा है कि नानी बाउंड्री वॉल के सामने कुर्सी पर बैठी हुई है. वहीं, अपनी नानी के पीछे नाती कुणाण खेल रहा है. आसपास और भी लोग मौजूद है. तभी अचानक से पहले से क्षतिग्रस्त दीवार कुर्सी पर बैठी कृष्णा देवी के ऊपर गिर जाती है. इसमें बच्चा कुणाल भी दब जाता है. दीवार गिरते ही मौके पर अफरा-तफरी मच जाती है. आसपास मौजूद लोग गिरी दीवार के मलबे को हटाते है, तब तक नानी और नाती की मौके पर ही मौत हो जाती है.

दीवार गिरने से नानी नाती की मौत
दीवार गिरने से नानी नाती की मौत

वहीं, एसीपी बाबू पुरवा संतोष सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही सर्किल की फोर्स मौके पर पहुंच कर राहत कार्य शुरू कर दिया था. लेकिन, नानी और मासूम नाती की मौके पर ही मौत हो गई थी. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए हैलेट भेज दिया गया है.


यह भी पढ़ें: Wall Collapse In Auraiya : कच्चे मकान की ढही दीवार, मां-बाप और बेटे की ले ली जान, तीन बच्चे घायल

घटना का सीसीटीवी वीडियो

कानपुर: किदवई नगर थाना क्षेत्र के कंजड़ पुरवा में घर के बाहर की बाउंड्री वॉल गिरने से नानी नाती नीचे दब गए. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, सूचना पर पहुंची सर्किल फोर्स ने दोनों शव को हैलट भेजा है. साथ ही साथ राहत कार्य शुरू कर दिया है.

मौके पर मौजूद पुलिस
मौके पर मौजूद पुलिस
किदवई नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कंजर पुरवा नामक बस्ती में कच्चे-पक्के मकान बने हुए हैं. यहीं बने बरसों पुराने मकान की बाउंड्री वॉल मंगलवार को गिर गई. बाउंड्री वॉल के साथ लगा हुआ लोहे का भारी गेट भी गिर गया. कृष्णा (60) अपने नाती कुणाल (7) के साथ बाउंड्री के पास बैठी हुई थी. अचानक बाउंड्रीवाल गिरने से नानी और नाती नीचे दब गए. जिससे मौके पर हड़कंप मच गया. आस-पास मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत दीवार और गेट हटाया पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य शुरू किया. पुलिस और स्थानीय लोगों ने मलबा हटाकर देखा तो नानी कृष्णा और नाती कुणाल की मौत हो चुकी थी.
राहत कार्य करती पुलिस
राहत कार्य करती पुलिस

घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह नानी और नाती दर्दनाक मौत का शिकार हो गए. सीसीटीवी वीडियो में दिखाई दे रहा है कि नानी बाउंड्री वॉल के सामने कुर्सी पर बैठी हुई है. वहीं, अपनी नानी के पीछे नाती कुणाण खेल रहा है. आसपास और भी लोग मौजूद है. तभी अचानक से पहले से क्षतिग्रस्त दीवार कुर्सी पर बैठी कृष्णा देवी के ऊपर गिर जाती है. इसमें बच्चा कुणाल भी दब जाता है. दीवार गिरते ही मौके पर अफरा-तफरी मच जाती है. आसपास मौजूद लोग गिरी दीवार के मलबे को हटाते है, तब तक नानी और नाती की मौके पर ही मौत हो जाती है.

दीवार गिरने से नानी नाती की मौत
दीवार गिरने से नानी नाती की मौत

वहीं, एसीपी बाबू पुरवा संतोष सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही सर्किल की फोर्स मौके पर पहुंच कर राहत कार्य शुरू कर दिया था. लेकिन, नानी और मासूम नाती की मौके पर ही मौत हो गई थी. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए हैलेट भेज दिया गया है.


यह भी पढ़ें: Wall Collapse In Auraiya : कच्चे मकान की ढही दीवार, मां-बाप और बेटे की ले ली जान, तीन बच्चे घायल

Last Updated : Jan 31, 2023, 9:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.