कानपुर: किदवई नगर थाना क्षेत्र के कंजड़ पुरवा में घर के बाहर की बाउंड्री वॉल गिरने से नानी नाती नीचे दब गए. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, सूचना पर पहुंची सर्किल फोर्स ने दोनों शव को हैलट भेजा है. साथ ही साथ राहत कार्य शुरू कर दिया है.
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह नानी और नाती दर्दनाक मौत का शिकार हो गए. सीसीटीवी वीडियो में दिखाई दे रहा है कि नानी बाउंड्री वॉल के सामने कुर्सी पर बैठी हुई है. वहीं, अपनी नानी के पीछे नाती कुणाण खेल रहा है. आसपास और भी लोग मौजूद है. तभी अचानक से पहले से क्षतिग्रस्त दीवार कुर्सी पर बैठी कृष्णा देवी के ऊपर गिर जाती है. इसमें बच्चा कुणाल भी दब जाता है. दीवार गिरते ही मौके पर अफरा-तफरी मच जाती है. आसपास मौजूद लोग गिरी दीवार के मलबे को हटाते है, तब तक नानी और नाती की मौके पर ही मौत हो जाती है.
वहीं, एसीपी बाबू पुरवा संतोष सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही सर्किल की फोर्स मौके पर पहुंच कर राहत कार्य शुरू कर दिया था. लेकिन, नानी और मासूम नाती की मौके पर ही मौत हो गई थी. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए हैलेट भेज दिया गया है.