ETV Bharat / state

ग्राम प्रधान बोले-हद हो गई! अफसर कर रहे मनमानी, सबको चाहिए कमीशन

बिल्हौर प्रधान संघ अध्यक्ष के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों का गुस्सा भ्रष्टाचार पर जमकर फूटा. ग्राम प्रधानों ने कहा कि कोई भी अफसर शिकायत सुन नहीं रहा है. कोई भी बात नहीं मान रहा है. सब मनमानी पर उतारू हैं. सबको कमीशन चाहिए...सबके रेट तय हैं.

बिल्हौर प्रधान संघ अध्यक्ष के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों का गुस्सा भ्रष्टाचार पर जमकर फूटा.
बिल्हौर प्रधान संघ अध्यक्ष के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों का गुस्सा भ्रष्टाचार पर जमकर फूटा.
author img

By

Published : Oct 22, 2021, 10:21 PM IST

कानपुरः बिल्हौर विकासखंड सभागार में प्रधान संघ के अध्यक्ष महिंगवा ग्राम प्रधान अजीत सिंह ने बिल्हौर विकासखंड के ग्राम प्रधानों की बैठक बुलाई. इस दौरान ग्राम प्रधानों ने विकास खण्ड अधिकारियों की शिकायत की. कहा कि ब्लॉक का कोई भी अधिकारी किसी भी प्रकार की कोई बात नहीं मान रहा है. न ही उनकी कुछ सुनी जा रही है. सब मनमानी पर उतारू हैं. सबको कमीशन चाहिए. सबके कमीशन के रेट तय हैं. ऐसे में गांव का विकास कैसे कराएं. कुछ प्रधानों की सेक्रेटरी से तू-तू मै-मै भी हो गई. संघ के अध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः लखीमपुर हिंसाः मृतक किसान के परिजन बोले-अजय मिश्रा के मंत्री रहते हुए हमें नहीं मिलेगा न्याय

प्रधान संघ के अध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि ब्लॉक अधिकारी अगर अपनी मनमानी पर उतारू रहेंगे और भ्रष्टाचार बंद नहीं करेंगे तो इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करेंगे. फिर भी यदि हमारी शिकायत नहीं सुनी गई तो सभी ग्राम प्रधान बिल्हौर ब्लॉक के गेट पर बड़ा आंदोलन करेंगे.

इस मौके पर ग्राम प्रधान मोहिद्दीनपुर राजकुमार सिंह, बिल्हौर ग्राम पंचायत से वीरेंद्र कटियार, सैबसू से विमलेश कुमार, चुरसा प्रधान धीरेंद्र सिंह, बरंडा प्रधान राजेश पाल, महिगवा प्रधान अजीत सिंह, साभी प्रधान पुत्र शिवांश सिंह चंदेल ने समस्याएं रखीं. ग्राम प्रधानों ने कहा कि खंड विकास अधिकारियों से शिकायत करने जाओ तो वे सुनते ही नहीं है. कोई भी अधिकारी बात नहीं मान रहा है. सब मनमानी कर रहे हैं. ग्राम प्रधान ने कहा कि ऐसे में वे गांवों का विकास कैसे कराएं. जब अफसर ही नहीं सुनेंगे तो फिर गांवों को कैसे चमकाया जा सकेगा. ग्राम प्रधानों ने एकसुर में कहा कि यदि गांवों में विकास कराना है तो सबसे पहले इस भ्रष्टाचार को खत्म करना होगा.

कानपुरः बिल्हौर विकासखंड सभागार में प्रधान संघ के अध्यक्ष महिंगवा ग्राम प्रधान अजीत सिंह ने बिल्हौर विकासखंड के ग्राम प्रधानों की बैठक बुलाई. इस दौरान ग्राम प्रधानों ने विकास खण्ड अधिकारियों की शिकायत की. कहा कि ब्लॉक का कोई भी अधिकारी किसी भी प्रकार की कोई बात नहीं मान रहा है. न ही उनकी कुछ सुनी जा रही है. सब मनमानी पर उतारू हैं. सबको कमीशन चाहिए. सबके कमीशन के रेट तय हैं. ऐसे में गांव का विकास कैसे कराएं. कुछ प्रधानों की सेक्रेटरी से तू-तू मै-मै भी हो गई. संघ के अध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः लखीमपुर हिंसाः मृतक किसान के परिजन बोले-अजय मिश्रा के मंत्री रहते हुए हमें नहीं मिलेगा न्याय

प्रधान संघ के अध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि ब्लॉक अधिकारी अगर अपनी मनमानी पर उतारू रहेंगे और भ्रष्टाचार बंद नहीं करेंगे तो इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करेंगे. फिर भी यदि हमारी शिकायत नहीं सुनी गई तो सभी ग्राम प्रधान बिल्हौर ब्लॉक के गेट पर बड़ा आंदोलन करेंगे.

इस मौके पर ग्राम प्रधान मोहिद्दीनपुर राजकुमार सिंह, बिल्हौर ग्राम पंचायत से वीरेंद्र कटियार, सैबसू से विमलेश कुमार, चुरसा प्रधान धीरेंद्र सिंह, बरंडा प्रधान राजेश पाल, महिगवा प्रधान अजीत सिंह, साभी प्रधान पुत्र शिवांश सिंह चंदेल ने समस्याएं रखीं. ग्राम प्रधानों ने कहा कि खंड विकास अधिकारियों से शिकायत करने जाओ तो वे सुनते ही नहीं है. कोई भी अधिकारी बात नहीं मान रहा है. सब मनमानी कर रहे हैं. ग्राम प्रधान ने कहा कि ऐसे में वे गांवों का विकास कैसे कराएं. जब अफसर ही नहीं सुनेंगे तो फिर गांवों को कैसे चमकाया जा सकेगा. ग्राम प्रधानों ने एकसुर में कहा कि यदि गांवों में विकास कराना है तो सबसे पहले इस भ्रष्टाचार को खत्म करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.