ETV Bharat / state

कानपुर में स्नातक MLC चुनाव, बीजेपी में टिकट के लिए मारा मारी तेज - कानपुर में स्नातक MLC चुनाव

कानपुर में स्नातक MLC चुनाव (Graduate Constituency election in Kanpur) को लेकर गहमागहमी तेज हो गयी है. बीजेपी का टिकट पाने के लिए होड़ लगी हुई है. इसके लिए स्थानीय नेता जोर आजमाइश कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 12:55 PM IST

कानपुर: स्नातक निर्वाचन चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र की तीनों सीटों को लेकर जबरदस्त हचलच शुरू हो गई है. जिन तीन सीटों को चुनाव के लिए शामिल किया गया है, उनमें एक सीट स्नातक क्षेत्र की है. वहीं दो अन्य सीटें शिक्षक-स्नातक क्षेत्र की हैं. बात भाजपा की करें, तो शिक्षक स्नातक चुनाव की दो सीटों पर पहली बार भाजपा अपना प्रत्याशी उतारेगी. वहीं, स्नातक क्षेत्र की सीट पर भाजपा पिछले दो बार से कमल खिलाने में कामयाब रही है.

विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तरह ही खंड-शिक्षक स्नातक चुनाव को लेकर सर्दी के बीच शहर व आसपास के जिलों में माहौल बेहद गर्म है. इस चुनाव में कानपुर, उन्नाव और देहात को मिलाकर कुल तीन जिलों को शामिल किया गया है. इसी तरह शिक्षक-स्नातक की सीट कानपुर, उन्नाव और कानपुर देहात को मिलाकर है. दूसरी सीट जो प्रयागराज और झांसी सीट के नाम से जानी जाती है, उसमें कुल नौ जिलों में से कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के चार जिले शामिल हैं.

इसमें फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट और झांसी को शामिल किया गया है. स्नातक सीट पर मौजूदा समय में एमएलसी अरुण पाठक भाजपा से जीतकर काबिज हैं. जबकि कानपुर-उन्नाव शिक्षक स्नातक सीट पर शिक्षक संगठन से राजबहादुर सिंह चंदेल और प्रयागराज झांसी शिक्षक स्नातक सीट पर शिक्षक संगठन से सुरेश त्रिपाठी एमएलसी हैं. (UP MLC Elections 2023)

प्रदेश के दूसरे शहरों में शिक्षक स्नातक सीटों पर भाजपा चुनाव लड़ चुकी है और उसके प्रत्याशी बीजेपी के हुए हैं, लेकिन कानपुर और प्रयागराज-झांसी शिक्षक स्नातक सीट पर पहली बार भाजपा प्रत्याशी उतारने जा रही है. इस स्थिति में स्नातक के साथ शिक्षक स्नातक का चुनाव भी बेहद दिलचस्प होगा. भाजपा पहली बार यहां की दोनों शिक्षक-स्नातक सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. कानपुर में स्नातक MLC चुनाव (Graduate Constituency election in Kanpur) को लेकर संगठन ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं.

ये भी पढ़ें- चंदौली में आक्सीजन सिलेंडर फटा, अस्पताल के बाहर 2 लोगों की मौत

कानपुर: स्नातक निर्वाचन चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र की तीनों सीटों को लेकर जबरदस्त हचलच शुरू हो गई है. जिन तीन सीटों को चुनाव के लिए शामिल किया गया है, उनमें एक सीट स्नातक क्षेत्र की है. वहीं दो अन्य सीटें शिक्षक-स्नातक क्षेत्र की हैं. बात भाजपा की करें, तो शिक्षक स्नातक चुनाव की दो सीटों पर पहली बार भाजपा अपना प्रत्याशी उतारेगी. वहीं, स्नातक क्षेत्र की सीट पर भाजपा पिछले दो बार से कमल खिलाने में कामयाब रही है.

विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तरह ही खंड-शिक्षक स्नातक चुनाव को लेकर सर्दी के बीच शहर व आसपास के जिलों में माहौल बेहद गर्म है. इस चुनाव में कानपुर, उन्नाव और देहात को मिलाकर कुल तीन जिलों को शामिल किया गया है. इसी तरह शिक्षक-स्नातक की सीट कानपुर, उन्नाव और कानपुर देहात को मिलाकर है. दूसरी सीट जो प्रयागराज और झांसी सीट के नाम से जानी जाती है, उसमें कुल नौ जिलों में से कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के चार जिले शामिल हैं.

इसमें फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट और झांसी को शामिल किया गया है. स्नातक सीट पर मौजूदा समय में एमएलसी अरुण पाठक भाजपा से जीतकर काबिज हैं. जबकि कानपुर-उन्नाव शिक्षक स्नातक सीट पर शिक्षक संगठन से राजबहादुर सिंह चंदेल और प्रयागराज झांसी शिक्षक स्नातक सीट पर शिक्षक संगठन से सुरेश त्रिपाठी एमएलसी हैं. (UP MLC Elections 2023)

प्रदेश के दूसरे शहरों में शिक्षक स्नातक सीटों पर भाजपा चुनाव लड़ चुकी है और उसके प्रत्याशी बीजेपी के हुए हैं, लेकिन कानपुर और प्रयागराज-झांसी शिक्षक स्नातक सीट पर पहली बार भाजपा प्रत्याशी उतारने जा रही है. इस स्थिति में स्नातक के साथ शिक्षक स्नातक का चुनाव भी बेहद दिलचस्प होगा. भाजपा पहली बार यहां की दोनों शिक्षक-स्नातक सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. कानपुर में स्नातक MLC चुनाव (Graduate Constituency election in Kanpur) को लेकर संगठन ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं.

ये भी पढ़ें- चंदौली में आक्सीजन सिलेंडर फटा, अस्पताल के बाहर 2 लोगों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.