ETV Bharat / state

गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने अपनी रोटी अभियान का किया आगाज

author img

By

Published : Mar 23, 2021, 5:30 PM IST

Updated : Mar 23, 2021, 7:44 PM IST

उत्तर प्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को कानपुर के जाजमऊ इलाके में अपनी रोटी अभियान का आगाज किया. इस दौरान उन्होंने गरीबों की सेवा को ही सबसे बड़ा धर्म बताया.

कानपुरः यूपी की गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को कानपुर के जाजमऊ इलाके में अपनी रोटी अभियान का आगाज किया. इस दौरान उन्होंने रोटी अभियान की सराहना की, और कहा कि रोटी सबकी जरूरत है. इसको हर लोगों तक पहुंचाना सबसे बड़ी मानवता है. वहीं आनंदीबेन कोरोना से निपटने के लिये जनसहभागिता की अहम भूमिका की बात भी कही.

गवर्नर ने अपनी रोटी अभियान का किया आगाज

अपनी रोटी अभियान से मजदूरों का भरेगा पेट

सोमवार को दीक्षांत समारोह में शामिल होने कानपुर पहुंची गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को अपने प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत जाजमऊ स्थित टेनरी में अपनी रोटी अभियान की शुरूआत की. उन्होंने अपनी रोटी अभियान की सराहना करते हुए कहा कि टेनरी फैक्ट्रियों में मजदूर दूर-दूर से आकर काम करते हैं. उन्हें भोजन के लिए दूर जाना पड़ता होगा. कई बार बेचारे भूखे पेट ही मजदूरी करते हैं. इस अभियान से उनको आसानी से भोजन उपलब्ध हो जायेगा.

अपनी रोटी अभियान का आगाज
अपनी रोटी अभियान का आगाज
रोटी दान है मानवता का धर्मराज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा कि भारतीय संस्कृति में हमारे पूर्वजों ने हमें सिखाया है कि हमें अपनी कमाई का कुछ हिस्सा जन कल्याण के लिए दान कर देना चाहिए. तमाम लोग जानते हुए भी समय के अभाव में दान नहीं कर पाते हैं. ऐसे हालातों में वे आपसी मेलजोल से जन कल्याण के लिए सराहनीय कार्य बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं. इसके साथ ही कहा कि अपनी रोटी अभियान में सभी लोगों को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. इस अभियान के तहत महज 5 रुपए में सभी को भर पेट भोजन मिलेगा.जनसहभागिता से कोरोना पर लगेगी लगामराज्यपाल ने कोविड से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के उठाए गए कदमों की तारीफ करते हुए कहा कि जनसहभागिता से कोरोना से लड़ना होगा. हम सबको मास्क लगाकर कोविड की गाइडलाइंस का अनुपालन करना होगा.

कानपुरः यूपी की गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को कानपुर के जाजमऊ इलाके में अपनी रोटी अभियान का आगाज किया. इस दौरान उन्होंने रोटी अभियान की सराहना की, और कहा कि रोटी सबकी जरूरत है. इसको हर लोगों तक पहुंचाना सबसे बड़ी मानवता है. वहीं आनंदीबेन कोरोना से निपटने के लिये जनसहभागिता की अहम भूमिका की बात भी कही.

गवर्नर ने अपनी रोटी अभियान का किया आगाज

अपनी रोटी अभियान से मजदूरों का भरेगा पेट

सोमवार को दीक्षांत समारोह में शामिल होने कानपुर पहुंची गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को अपने प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत जाजमऊ स्थित टेनरी में अपनी रोटी अभियान की शुरूआत की. उन्होंने अपनी रोटी अभियान की सराहना करते हुए कहा कि टेनरी फैक्ट्रियों में मजदूर दूर-दूर से आकर काम करते हैं. उन्हें भोजन के लिए दूर जाना पड़ता होगा. कई बार बेचारे भूखे पेट ही मजदूरी करते हैं. इस अभियान से उनको आसानी से भोजन उपलब्ध हो जायेगा.

अपनी रोटी अभियान का आगाज
अपनी रोटी अभियान का आगाज
रोटी दान है मानवता का धर्मराज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा कि भारतीय संस्कृति में हमारे पूर्वजों ने हमें सिखाया है कि हमें अपनी कमाई का कुछ हिस्सा जन कल्याण के लिए दान कर देना चाहिए. तमाम लोग जानते हुए भी समय के अभाव में दान नहीं कर पाते हैं. ऐसे हालातों में वे आपसी मेलजोल से जन कल्याण के लिए सराहनीय कार्य बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं. इसके साथ ही कहा कि अपनी रोटी अभियान में सभी लोगों को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. इस अभियान के तहत महज 5 रुपए में सभी को भर पेट भोजन मिलेगा.जनसहभागिता से कोरोना पर लगेगी लगामराज्यपाल ने कोविड से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के उठाए गए कदमों की तारीफ करते हुए कहा कि जनसहभागिता से कोरोना से लड़ना होगा. हम सबको मास्क लगाकर कोविड की गाइडलाइंस का अनुपालन करना होगा.
Last Updated : Mar 23, 2021, 7:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.