ETV Bharat / state

गंगा के घाटों को सुंदर बनाने की तकनीक बताएंगे जर्मनी के विशेषज्ञ - जर्मनी की संस्था जीआईजेड

कानपुर को स्वच्छ बनाने के लिए अब नगर निगम के अफसरों और कर्मियों की मदद जर्मनी के विशेषज्ञ करेंगे.

etv bharat
जर्मनी के विशेषज्ञ
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 3:37 PM IST

कानपुर: शहर और गंगा को अब स्वच्छ करने के लिए नगर निगम के अफसरों और कर्मियों की मदद जर्मनी के विशेषज्ञ करेंगे. जर्मनी की संस्था जीआईजेड से नगर निगम का करार हुआ. इसके तहत अब पांच मई को परमट घाट पर बोट में बैठकर जर्मनी के विशेषज्ञ अफसरों संग शहर की सफाई पर मंथन करेंगे. इस दौरान कानपुर के सभी जनप्रतिनिधि, विभिन्न संस्था और कार्यालयों के प्रमुख भी मौजूद रहेंगे.

जर्मनी के विशेषज्ञ

नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने बताया कि जर्मनी की संस्था से पहले केंद्र सरकार द्वारा करार किया गया, फिर नगर निगम कानपुर से करार हुआ. संस्था के सदस्यों ने शहर में सफाई को लेकर सर्वे किया जिसमें बताया कि सीसामऊ और रफाका नाला में कहां-कहां चोक प्वाइंट्स हैं. इसी तरह अन्य कूड़ा स्थलों की जानकारी दी गई जिसे ठीक कराया गया.

यह भी पढ़ें- सीएसजेएमयू में 30 अप्रैल को प्लेसमेंट ड्राइव, जानें कैसे होगा पंजीकरण

वहीं, अब संस्था के सदस्य शहर के साथ ही गंगा के घाटों को सुंदर बनाने, गंगा के पानी को प्रदूषणमुक्त बनाने समेत अन्य विषयों पर विस्तार से बात करेंगे. साथ ही क्लीन अप अभियान के तहत स्वच्छता के प्रति गंगा के पास रहने वाले लोगों को जागरूक किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर: शहर और गंगा को अब स्वच्छ करने के लिए नगर निगम के अफसरों और कर्मियों की मदद जर्मनी के विशेषज्ञ करेंगे. जर्मनी की संस्था जीआईजेड से नगर निगम का करार हुआ. इसके तहत अब पांच मई को परमट घाट पर बोट में बैठकर जर्मनी के विशेषज्ञ अफसरों संग शहर की सफाई पर मंथन करेंगे. इस दौरान कानपुर के सभी जनप्रतिनिधि, विभिन्न संस्था और कार्यालयों के प्रमुख भी मौजूद रहेंगे.

जर्मनी के विशेषज्ञ

नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने बताया कि जर्मनी की संस्था से पहले केंद्र सरकार द्वारा करार किया गया, फिर नगर निगम कानपुर से करार हुआ. संस्था के सदस्यों ने शहर में सफाई को लेकर सर्वे किया जिसमें बताया कि सीसामऊ और रफाका नाला में कहां-कहां चोक प्वाइंट्स हैं. इसी तरह अन्य कूड़ा स्थलों की जानकारी दी गई जिसे ठीक कराया गया.

यह भी पढ़ें- सीएसजेएमयू में 30 अप्रैल को प्लेसमेंट ड्राइव, जानें कैसे होगा पंजीकरण

वहीं, अब संस्था के सदस्य शहर के साथ ही गंगा के घाटों को सुंदर बनाने, गंगा के पानी को प्रदूषणमुक्त बनाने समेत अन्य विषयों पर विस्तार से बात करेंगे. साथ ही क्लीन अप अभियान के तहत स्वच्छता के प्रति गंगा के पास रहने वाले लोगों को जागरूक किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.