ETV Bharat / state

कानपुर हत्याकांडः गैंगस्टर विकास दुबे का खजांची जय बाजपेई और प्रशान्त शुक्ला गिरफ्तार - kanpur massacre

कानपुर हत्याकांड मामले में गैंगस्टर विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई और प्रशान्त शुक्ला उर्फ डब्लू को पुलिस ने बिकरू गांव से गिरफ्तार किया है.

etv bharat
विकास दुबे का खजांची जय बाजपेई गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 8:16 AM IST

Updated : Jul 20, 2020, 12:34 PM IST

कानपुर: बिकरू हत्याकांड मामले में गैंगस्टर विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई और प्रशान्त शुक्ला उर्फ डब्लू को पुलिस ने बिकरू गांव से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने विकास दुबे के करीबी जय बाजपेई और प्रशान्त शुक्ला पर कई आपराधिक मामलों में मुकदमा दर्ज किया है.

गैंगस्टर विकास दुबे का खजांची जय बाजपेई और प्रशान्त शुक्ला गिरफ्तार

आरोप है कि जय और डब्लू बीती 2 जुलाई को घटना से पहले विकास के फोन करने पर बिकरू पहुंचे थे. उन्होंने विकास को दो लाख रुपये और 25 रिवॉल्वर के कारतूस देकर घटना कारित करने में मदद की थी. घटना के दो दिन बाद 4 जुलाई को जय, विकास और उसके गैंग को सुरक्षित स्थान पर भेजने के लिए अपनी तीन लक्जरी गाड़ियां भेज रहा था, लेकिन पुलिस की सक्रियता को देखते हुए काकादेव थाना क्षेत्र में गाड़ियों को लावारिस छोड़ दी थी.

etv bharat
गैंगस्टर विकास दुबे का खजांची जय बाजपेई व प्रशान्त शुक्ला को गिरफ्तार.

ईटीवी भारत ने सबसे पहले दिखाया था कि उत्तर प्रदेश के कानपुर कांड के मुख्य आरोपी रहे विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई को रविवार को पहले पुलिस ने छोड़ दिया था. फिर जब पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल उठने लगे तो कानपुर पुलिस ने जय बाजपेई को रविवार रात को ही दोबारा हिरासत में ले लिया.

पूछताछ के बाद एसटीएफ ने तीन दिन पहले जय बाजपेई को कानपुर पुलिस के हवाले कर दिया था. जय बाजपेई पर ईडी की जांच अभी भी चल रही है. उसके बाद कानपुर की पुलिस ने बाकायदा प्रेस नोट जारी कर जय बाजपेई और उसके साथी की बिकरू कांड में संलिप्तता को लेकर गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए जेल भेजने की बात बताई.

etv bharat
गैंगस्टर विकास दुबे के साथ जय बाजपेई

ईडी और टैक्सेशन विभाग की चल रही है जांच

जिले में आठ पुलिसकर्मियों के हत्यारे विकास दुबे के साथी रहे जय बाजपेई पर ईडी और टैक्सेशन विभाग की जांच अभी भी चल रही है. विकास दुबे जैसे हार्डकोर क्रिमिनल की अकूत काली कमाई को इन्वेस्ट करने और करोड़ों की मनी-लॉन्ड्रिंग के आरोप उस पर लग चुके हैं. इसके बावजूद कानपुर पुलिस अपराधी विकास दुबे के इस फंड मैनेजर को बाइज्जत उसके घर छोड़ने आई. चर्चा है कि उसकी काली कमाई को खपाने में एक्सपर्ट हो चुके जय बाजपेई को पीछे से कोई पॉलिटिकल सपोर्ट मिल रहा है. कहा जा रहा है कि पुलिस ने उसको क्लीनचिट दे दी थी.

etv bharat
गैंगस्टर विकास दुबे का खजांची जय बाजपेई और प्रशान्त शुक्ला गिरफ्तार

इतना ही नहीं, कानपुर पुलिस के सबसे बड़े अपराधी के फण्ड मैनेजर को ससम्मान घर तक छोड़ कर आने पर पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने भी घोर आश्चर्य प्रकट किया है. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से आश्चर्य प्रकट करते हुए लिखा है कि आखिर क्या सोच रही होगी शहीद हुए 8 पुलिस वालों की आत्मा. इसके बाद जय बाजपेई को रविवार की देर रात अरेस्टिंग दिखा दी गई.

कानपुर: बिकरू हत्याकांड मामले में गैंगस्टर विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई और प्रशान्त शुक्ला उर्फ डब्लू को पुलिस ने बिकरू गांव से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने विकास दुबे के करीबी जय बाजपेई और प्रशान्त शुक्ला पर कई आपराधिक मामलों में मुकदमा दर्ज किया है.

गैंगस्टर विकास दुबे का खजांची जय बाजपेई और प्रशान्त शुक्ला गिरफ्तार

आरोप है कि जय और डब्लू बीती 2 जुलाई को घटना से पहले विकास के फोन करने पर बिकरू पहुंचे थे. उन्होंने विकास को दो लाख रुपये और 25 रिवॉल्वर के कारतूस देकर घटना कारित करने में मदद की थी. घटना के दो दिन बाद 4 जुलाई को जय, विकास और उसके गैंग को सुरक्षित स्थान पर भेजने के लिए अपनी तीन लक्जरी गाड़ियां भेज रहा था, लेकिन पुलिस की सक्रियता को देखते हुए काकादेव थाना क्षेत्र में गाड़ियों को लावारिस छोड़ दी थी.

etv bharat
गैंगस्टर विकास दुबे का खजांची जय बाजपेई व प्रशान्त शुक्ला को गिरफ्तार.

ईटीवी भारत ने सबसे पहले दिखाया था कि उत्तर प्रदेश के कानपुर कांड के मुख्य आरोपी रहे विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई को रविवार को पहले पुलिस ने छोड़ दिया था. फिर जब पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल उठने लगे तो कानपुर पुलिस ने जय बाजपेई को रविवार रात को ही दोबारा हिरासत में ले लिया.

पूछताछ के बाद एसटीएफ ने तीन दिन पहले जय बाजपेई को कानपुर पुलिस के हवाले कर दिया था. जय बाजपेई पर ईडी की जांच अभी भी चल रही है. उसके बाद कानपुर की पुलिस ने बाकायदा प्रेस नोट जारी कर जय बाजपेई और उसके साथी की बिकरू कांड में संलिप्तता को लेकर गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए जेल भेजने की बात बताई.

etv bharat
गैंगस्टर विकास दुबे के साथ जय बाजपेई

ईडी और टैक्सेशन विभाग की चल रही है जांच

जिले में आठ पुलिसकर्मियों के हत्यारे विकास दुबे के साथी रहे जय बाजपेई पर ईडी और टैक्सेशन विभाग की जांच अभी भी चल रही है. विकास दुबे जैसे हार्डकोर क्रिमिनल की अकूत काली कमाई को इन्वेस्ट करने और करोड़ों की मनी-लॉन्ड्रिंग के आरोप उस पर लग चुके हैं. इसके बावजूद कानपुर पुलिस अपराधी विकास दुबे के इस फंड मैनेजर को बाइज्जत उसके घर छोड़ने आई. चर्चा है कि उसकी काली कमाई को खपाने में एक्सपर्ट हो चुके जय बाजपेई को पीछे से कोई पॉलिटिकल सपोर्ट मिल रहा है. कहा जा रहा है कि पुलिस ने उसको क्लीनचिट दे दी थी.

etv bharat
गैंगस्टर विकास दुबे का खजांची जय बाजपेई और प्रशान्त शुक्ला गिरफ्तार

इतना ही नहीं, कानपुर पुलिस के सबसे बड़े अपराधी के फण्ड मैनेजर को ससम्मान घर तक छोड़ कर आने पर पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने भी घोर आश्चर्य प्रकट किया है. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से आश्चर्य प्रकट करते हुए लिखा है कि आखिर क्या सोच रही होगी शहीद हुए 8 पुलिस वालों की आत्मा. इसके बाद जय बाजपेई को रविवार की देर रात अरेस्टिंग दिखा दी गई.

Last Updated : Jul 20, 2020, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.