ETV Bharat / state

Kanpur Crime News: वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, गाड़ियां चोरी करके बेचते थे पार्ट्स - selling stolen vehicle parts

कानपुर में चेकिंग के दौरान गाड़ियों के पार्ट्स चुराकर बेचने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से लाखों का माल बरामद हुआ है. यह गिरोह सालों से गाड़ियों के पार्ट्स चोरी कर बेचने का काम करता था.

Kanpur Crime News:
Kanpur Crime News:
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 3:56 PM IST

कानपुर: एक ओर जहां कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसर यह दावा करते हैं कि शहर में अपराध पूरी तरह से नियंत्रण में है. वहीं, दूसरी ओर लगातार शहर में बच्चा चोर गिरोह, वाहन चोर गिरोह सक्रिय हो रहे हैं. हालांकि मंगलवार को रायपुरवा थाना की पुलिस टीम ने अनवरगंज स्टेशन के बाहर चेकिंग के दौरान तीन ऐसे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जो कई साल से शहर में वाहन चुराकर पार्ट्स बेचने का काम करते थे. अभियुक्तों के पास से लाखों रुपये का माल भी बरामद हुआ है. जिसमें पांच मोटरसाइकिल, एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल का इंजन समेत अन्य पुर्जे शामिल हैं.

मध्यप्रदेश से बनती थी वाहनों की मास्टर चाभी: थाना प्रभारी रायपुरवा अमान सिंह ने बताया कि फिलहाल इस गिरोह के तीन मुख्य अभियुक्तों- लक्ष्मीपुरवा निवासी विजय सिंह, भिंड मध्य प्रदेश निवासी अंशुल मिश्रा व औरैया निवासी विवेक कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. अमान सिंह ने कहा कि विजय कई दिनों तक वाहनों की देखरेख करता था. अभियुक्तों के निशाने पर वही वाहन होते थे, जो कई माह पुराने होते थे. इसके बाद भिंड मध्यप्रदेश से अंशुल आकर उन वाहनों की मास्टर चाबी तैयार करवा लेता था. फिर विजय और अंशुल ऐसे वाहनों को विवेक के पास ले जाते थे. फिर कानपुर के आसपास शहरों में तीनों मिलकर पुर्जे बेच देते थे. उन्होंने कहा, कि उम्मीद है कि आगामी दिनों में इस गिरोह के कई अन्य सदस्यों को अरेस्ट किया जाएगा.

चेकिंग में रोका तो भिड़ गए पुलिस से: थाना प्रभारी अमान सिंह ने बताया कि जैसे ही तीनों अभियुक्तों को चेकिंग के लिए रोका गया. तो तीनों एक साथ पहले पुलिसकर्मियों से भिड़ गए. इसके बाद जब इन्हें थाने पर लाया गया, तो इन्होंने चोरी के वाहनों की जानकारी दी. दबिश के बाद जब माल बरामद हुआ तो सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई.

कानपुर: एक ओर जहां कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसर यह दावा करते हैं कि शहर में अपराध पूरी तरह से नियंत्रण में है. वहीं, दूसरी ओर लगातार शहर में बच्चा चोर गिरोह, वाहन चोर गिरोह सक्रिय हो रहे हैं. हालांकि मंगलवार को रायपुरवा थाना की पुलिस टीम ने अनवरगंज स्टेशन के बाहर चेकिंग के दौरान तीन ऐसे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जो कई साल से शहर में वाहन चुराकर पार्ट्स बेचने का काम करते थे. अभियुक्तों के पास से लाखों रुपये का माल भी बरामद हुआ है. जिसमें पांच मोटरसाइकिल, एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल का इंजन समेत अन्य पुर्जे शामिल हैं.

मध्यप्रदेश से बनती थी वाहनों की मास्टर चाभी: थाना प्रभारी रायपुरवा अमान सिंह ने बताया कि फिलहाल इस गिरोह के तीन मुख्य अभियुक्तों- लक्ष्मीपुरवा निवासी विजय सिंह, भिंड मध्य प्रदेश निवासी अंशुल मिश्रा व औरैया निवासी विवेक कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. अमान सिंह ने कहा कि विजय कई दिनों तक वाहनों की देखरेख करता था. अभियुक्तों के निशाने पर वही वाहन होते थे, जो कई माह पुराने होते थे. इसके बाद भिंड मध्यप्रदेश से अंशुल आकर उन वाहनों की मास्टर चाबी तैयार करवा लेता था. फिर विजय और अंशुल ऐसे वाहनों को विवेक के पास ले जाते थे. फिर कानपुर के आसपास शहरों में तीनों मिलकर पुर्जे बेच देते थे. उन्होंने कहा, कि उम्मीद है कि आगामी दिनों में इस गिरोह के कई अन्य सदस्यों को अरेस्ट किया जाएगा.

चेकिंग में रोका तो भिड़ गए पुलिस से: थाना प्रभारी अमान सिंह ने बताया कि जैसे ही तीनों अभियुक्तों को चेकिंग के लिए रोका गया. तो तीनों एक साथ पहले पुलिसकर्मियों से भिड़ गए. इसके बाद जब इन्हें थाने पर लाया गया, तो इन्होंने चोरी के वाहनों की जानकारी दी. दबिश के बाद जब माल बरामद हुआ तो सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई.

यह भी पढ़ें: 40 हजार में दूसरे की जगह दे रहे थे PET परीक्षा, दो सॉल्वर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.