कानपुर: जनपद के गुजैनी थाना क्षेत्र (Gujaini police station) में एक ही गांव के चार नाबालिग बच्चे लापता हो गए. सभी की उम्र 15 वर्ष के कम बताई जा रही है. ये नाबालिग बच्चे रविवार की शाम से से लापता हैं. सूचना पर डीसीपी साउथ के साथ कानपुर कमिश्नर (Kanpur Commissioner) पहुंचे.
बता दें कि गुजैनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुजैनी गांव से संदिग्ध परिस्थियों में 4 नाबालिग बच्चे लापता हो गए. 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक किशोरों की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. आक्रोशित परिजनों द्वारा नेशनल हाईवे जाम की सूचना पर पुलिस कमिश्नर बी.पी. जोगदंड भारी पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंच गए. वहीं इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर किशोरों की तलाश के लिए पुलिस की 4 टीमें गठित कर दी हैं.
यह भी पढ़ें- सहारनपुर में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत 15 घायल
कमिश्नर ने कहा कि हर एक किशोर पर एक टीम तैयार की गई है. ये टीमें अलग-अलग हर एक बच्चे की तलाश करेगी. वहीं, उन्होंने कहा कि यह बच्चे पनकी नहर में नहाने गए थे. सभी की उम्र 12 से 14 साल के बीच है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार से फोटो ले लिया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस का प्रयास रहेगा कि सभी की सकुशल बरामदगी हो जाए.
यह भी पढ़ें- तथ्य छुपाकर नौकरी करने वाले बर्खास्त शिक्षक को हाईकोर्ट से राहत