कानपुर: शहर में पिछले कई माह से वाहन चोर गिरोह के सदस्य सक्रिय थे. थाना प्रभारियों को आए दिन ही वाहन चोरी की शिकायतें मिल रही थीं. ऐसे में संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने वाहन चोर गिरोह के सदस्यों की कमर तोड़ने के लिए एक टास्क क्राइम ब्रांच को सौंपा. इसके बाद कुछ ही दिनों में क्राइम ब्रांच ने अंतरजनपदीय गैंग के चार अभियुक्तों को लाखों रुपये के माल व बाइकों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार को सभी आरोपियों को थाना जाजमऊ में पेश किया गया और अब सभी को जेल भेजा जाएगा.
संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने क्राइम ब्रांच टीम के इस गुडवर्क पर 50 हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की है. अभियुक्तों से 10 बाइकें बरामद हुई हैं. वहीं बाइकों के पार्ट्स की संख्या बहुत अधिक है. इन सभी की कीमत लाखों रुपये में है.
22 से 24 साल के हैं अभियुक्त: क्राइम ब्रांच टीम ने जिन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. उनमें आकाश गौड़ ( 23 साल), विशाल मिश्रा (24 साल), शिवांशू (23 साल) व नितिन यादव (22 साल) शामिल हैं. गौर करने वाली बात यह है कि सभी अभियुक्तों की उम्र बहुत कम है. जबकि सभी पर शहर के पनकी, जाजमऊ, महाराजपुर, गोविंद नगर समेत अन्य थानों में कई मुकदमे दर्ज है. अब, क्राइम ब्रांच के अफसर इन अभियुक्तों से पूछताछ कर रहे हैं और यह जानने की कोशिश में हैं कि कहीं इनका नेटवर्क अन्य शहरों में तो नहीं है.
संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह पकड़ा है. इसके लिए पूरी टीम को "मैं बधाई देता हूं", इसके साथ ही टीम को 50 हजार रुपये की राशि ईनाम के स्वरूप दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: बचपन की दोस्त के साथ किया रेप, अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर किया अपलोड