ETV Bharat / state

कानपुर में 4 नरमुंड मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस - कानपुर क्राइम खबर

कानपुर के थाना पनकी स्थित काशीराम कॉलोनी के सामने खाली पड़े प्लाट में कूड़े के ढेर में चार नरमुंड मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पाकर मौके फॉरेंसिक टीम और स्थानीय पुलिस पहुंची. नरमुंडों में सिंदूर और लाल रंग लगे होने के कारण तंत्र मंत्र की आशंका जताई रही है. पुलिस ने नरमुंडों को कब्जे में ले लिया है.

कानपुर में 4 नरमुंड मिलने से सनसनी
कानपुर में 4 नरमुंड मिलने से सनसनी
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 5:11 PM IST

कानपुर: जिले के थाना पनकी की कांशीराम कॉलोनी में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक खाली पड़े प्लाट में पांच नरमुंड मिले. जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती उससे पहले एक नरमुंड को आवारा कुत्ता उठा ले गया. जबकि चार नरमुंडों को पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं. सभी नरमुंडों पर सिंदूर और कालिख लगी थी. पुलिस नरमुंड के कंकाल पुराने बता रही है और शुरुवाती पड़ताल में तंत्र-मंत्र की घटना मानकर कर जांच कर रही है.

कानपुर में 4 नरमुंड मिलने से सनसनी.

ऐसे लगा नरमुंडों का पता
पनकी थाना अंतर्गत कांशीराम आवास कॉलोनी में सोमवार को वहां से गुजर रहे लोगों की नजर खाली पड़े प्लाट में पड़े नरमुंडों पर पड़ी. इंसानी खोपड़ी और उस पर लगे सिंदूर की सूचना पूरे इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते भारी भीड़ लग गई और क्षेत्र में सनसनी फैल गई. नरमुंडों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक नरमुंड को एक कुत्ता उठा ले गया है. इसके बाद पुलिस ने चार नरमुंडों को कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है.

पुलिस का बयान
पुलिस अधीक्षक पश्चिम डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि सभी नरमुंड कंकाल पुराने लग रहे हैं. प्राथमिक छानबीन में प्रतीत हो रहा है कि इन नरमुंडों को बाहर से लाकर यहां फेंका गया है. तंत्र-मंत्र के लिए इनका उपयोग किया गया होगा ऐसी आशंका जताई जा रही है. साथ ही फॉरेंसिक टीम भी मामले की जांच कर रही है.

तंत्र-मंत्र के चक्कर में निसंतान दंपति बना था हैवान
जिले के घाटमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में दीपावाली की रात दिल दहलाने वाली वारदात हुई थी. इस वारदात में पुलिस ने खुलासा किया था कि आरोपियों ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए न सिर्फ शराब के नशे में सात साल की मासूम के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया, बल्कि बच्ची की गला काटकर निर्मम हत्या भी कर डाली. इतना ही नहीं हत्या के बाद मासूम के शव से अंग तक निकाल लिए और हत्या के आरोपी युवकों के चाचा ने बच्ची का लीवर खाया था.

कानपुर: जिले के थाना पनकी की कांशीराम कॉलोनी में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक खाली पड़े प्लाट में पांच नरमुंड मिले. जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती उससे पहले एक नरमुंड को आवारा कुत्ता उठा ले गया. जबकि चार नरमुंडों को पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं. सभी नरमुंडों पर सिंदूर और कालिख लगी थी. पुलिस नरमुंड के कंकाल पुराने बता रही है और शुरुवाती पड़ताल में तंत्र-मंत्र की घटना मानकर कर जांच कर रही है.

कानपुर में 4 नरमुंड मिलने से सनसनी.

ऐसे लगा नरमुंडों का पता
पनकी थाना अंतर्गत कांशीराम आवास कॉलोनी में सोमवार को वहां से गुजर रहे लोगों की नजर खाली पड़े प्लाट में पड़े नरमुंडों पर पड़ी. इंसानी खोपड़ी और उस पर लगे सिंदूर की सूचना पूरे इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते भारी भीड़ लग गई और क्षेत्र में सनसनी फैल गई. नरमुंडों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक नरमुंड को एक कुत्ता उठा ले गया है. इसके बाद पुलिस ने चार नरमुंडों को कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है.

पुलिस का बयान
पुलिस अधीक्षक पश्चिम डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि सभी नरमुंड कंकाल पुराने लग रहे हैं. प्राथमिक छानबीन में प्रतीत हो रहा है कि इन नरमुंडों को बाहर से लाकर यहां फेंका गया है. तंत्र-मंत्र के लिए इनका उपयोग किया गया होगा ऐसी आशंका जताई जा रही है. साथ ही फॉरेंसिक टीम भी मामले की जांच कर रही है.

तंत्र-मंत्र के चक्कर में निसंतान दंपति बना था हैवान
जिले के घाटमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में दीपावाली की रात दिल दहलाने वाली वारदात हुई थी. इस वारदात में पुलिस ने खुलासा किया था कि आरोपियों ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए न सिर्फ शराब के नशे में सात साल की मासूम के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया, बल्कि बच्ची की गला काटकर निर्मम हत्या भी कर डाली. इतना ही नहीं हत्या के बाद मासूम के शव से अंग तक निकाल लिए और हत्या के आरोपी युवकों के चाचा ने बच्ची का लीवर खाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.