ETV Bharat / state

रेस्टोरेंट में चल रहा अवैध हुक्का बार, 4 गिरफ्तार - Four arrested in hookah bar

कानपुर में स्वरूप नगर थाना क्षेत्र पुलिस ने रेस्टोरेंट में छापेमारी कर हुक्का बार चला रहे 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. शहर में अवैध हुक्का बार संचालकों के खिलाफ पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं.

etv bharat
रेस्टोरेंट में चल रहा अवैध हुक्का बार
author img

By

Published : Sep 26, 2022, 10:54 PM IST

कानपुर: शहर में कई हुक्का बार संचालक चोरी छुपे रेस्टोरेंट से लेकर कैफे तक चला रहे हैं. इस मामले को लेकर सोमवार को स्वरूप नगर थाना क्षेत्र स्थित द सेंट्रल कोर्टयार्ड और सुरूर रेस्टोरेंट में पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस की इस छापेमारी में दोनों रेस्टोरेंट्स के संचालको समेत पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बता दें कि शहर में कई हुक्का बार संचालक रेस्टोरेंट में हुक्का बार चला रहे हैं. जिसे लेकर पुलिस ने सोमवार को कई रेस्टोरेंट्सों में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में स्थित दो हुक्का बार संचालकों समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इस छापेमारी में पुलिस ने मौके से कई हुक्का फ्लेवर और नशीले पदार्थ भी बरामद किए हैं. इस गिरफ्तारी में श्रीनगर शुक्लागंज निवासी अंकुर सिंह, साहबनगर निवासी कपिल वर्मा, दादानगर निवासी तुषार सिंह चौहान,आर्यनगर निवासी सागर सिंह चौहान शामिल हैं.

पुलिस प्रशासन लगातार हुक्का बारों में छापेमारी कर रही है. लेकिन कानपुर शहर के कई क्षेत्रों में 12 से अधिक अवैध हुक्का बार रेस्टोरेंट्स की आड़ में चलाए जा रहे हैं. इस हुक्के की आड़ के पीछे यहां पाश्चात्य शैली की भट्टी में नए युवक और युवतियों को झोंका जा रहा है. ये युवक अलग-अलग शहरों से नौकरी या पढ़ाई करने यहां आए हुए हैं. पुलिस प्रशासन नशे के खिलाफ अभियान चलाकर ऐसे युवक और युवतियों को इस नशे की गिरफ्त में जाने से रोक रही है. मगर ये अवैध हुक्का बार संचालक पुलिस के लिए शहर में कड़ी चुनौती बन चुके हैं.
यह भी पढ़ें- कोचिंग पढ़ाने के नाम पर चल रहा था हुक्काबार, सात गिरफ्तार
इस पूरे मामले में सीओ बृजनारायण सिंह (CO Brijnarayan Singh) ने बताया कि इन चारों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है. वहीं रेस्टोरेंट्स से मौके पर कई हुक्का फ्लेवर के साथ-साथ कई अन्य नशीले पदार्थ भी बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि कई अवैध हुक्का बार संचालकों के खिलाफ टीमें भी गठित की गई हैं. जो इन अवैध हुक्का बार चालकों पर लगातार छापेमारी कर रही हैं.

कानपुर: शहर में कई हुक्का बार संचालक चोरी छुपे रेस्टोरेंट से लेकर कैफे तक चला रहे हैं. इस मामले को लेकर सोमवार को स्वरूप नगर थाना क्षेत्र स्थित द सेंट्रल कोर्टयार्ड और सुरूर रेस्टोरेंट में पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस की इस छापेमारी में दोनों रेस्टोरेंट्स के संचालको समेत पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बता दें कि शहर में कई हुक्का बार संचालक रेस्टोरेंट में हुक्का बार चला रहे हैं. जिसे लेकर पुलिस ने सोमवार को कई रेस्टोरेंट्सों में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में स्थित दो हुक्का बार संचालकों समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इस छापेमारी में पुलिस ने मौके से कई हुक्का फ्लेवर और नशीले पदार्थ भी बरामद किए हैं. इस गिरफ्तारी में श्रीनगर शुक्लागंज निवासी अंकुर सिंह, साहबनगर निवासी कपिल वर्मा, दादानगर निवासी तुषार सिंह चौहान,आर्यनगर निवासी सागर सिंह चौहान शामिल हैं.

पुलिस प्रशासन लगातार हुक्का बारों में छापेमारी कर रही है. लेकिन कानपुर शहर के कई क्षेत्रों में 12 से अधिक अवैध हुक्का बार रेस्टोरेंट्स की आड़ में चलाए जा रहे हैं. इस हुक्के की आड़ के पीछे यहां पाश्चात्य शैली की भट्टी में नए युवक और युवतियों को झोंका जा रहा है. ये युवक अलग-अलग शहरों से नौकरी या पढ़ाई करने यहां आए हुए हैं. पुलिस प्रशासन नशे के खिलाफ अभियान चलाकर ऐसे युवक और युवतियों को इस नशे की गिरफ्त में जाने से रोक रही है. मगर ये अवैध हुक्का बार संचालक पुलिस के लिए शहर में कड़ी चुनौती बन चुके हैं.
यह भी पढ़ें- कोचिंग पढ़ाने के नाम पर चल रहा था हुक्काबार, सात गिरफ्तार
इस पूरे मामले में सीओ बृजनारायण सिंह (CO Brijnarayan Singh) ने बताया कि इन चारों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है. वहीं रेस्टोरेंट्स से मौके पर कई हुक्का फ्लेवर के साथ-साथ कई अन्य नशीले पदार्थ भी बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि कई अवैध हुक्का बार संचालकों के खिलाफ टीमें भी गठित की गई हैं. जो इन अवैध हुक्का बार चालकों पर लगातार छापेमारी कर रही हैं.

यह भी पढ़ें-कोचिंग गई छात्रा का शव तालाब में मिलने से हड़कंप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.