कानपुर: सेना के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव अपहरण व फिरौती लेने के बाद हत्या किए गए युवक संजीत यादव के परिवार से मिलने पहुंचे थे. यह वही तेज बहादुर यादव हैं, जिनका सेना में खराब खाने को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हुआ था. संजीहत यादव के पिता से मिलने के बाद तेज बहादुर यादव ने पुलिस को बताया कि फिरौती का हिस्सेदार पुलिसिया कार्रवाई को लेकर तेज बहादुर ने सीधा यूपी पुलिस पर निशाना साधा. वहीं आपको बताते चलें कि यह वही तेज बहादुर हैं जो बनारस में संसदीय चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दावा ठोक रहे थे. साथ ही मामले का सही खुलासा न करने पर सड़क पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
जिले के बर्रा थाने क्षेत्र में हुए अपहरण में संजीत यादव के अपहरण के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. बर्रा थाना पुलिस को गच्चा देकर शातिर अपरहणकर्ता फिरौती के 30 लाख रुपये लेकर फरार हो गए और युवक को भी नहीं छोड़ा. इसमें पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया था. इसमें अभी भी एक महिला फरार है.
आपको बताते चलें कि उसके बाद से लगातार पीड़ित परिवार से मिलने वालों का तांता लगा हुआ है. इसमें काशी से चलकर कानपुर पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे सेना के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव भी हैं, जिनका सेना में खराब खाने को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हुआ था.